प्रदेश Featured हरियाणा

नफे सिंह हत्याकांडः पुलिस ने दो आरोपियों को गोवा से दबोचा, कार भी बरामद

Nafe Singh Rathi
नई दिल्लीः हरियाणा इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी (Nafe Singh Rathi) की हत्या मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, झज्जर पुलिस और हरियाणा एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में दो आरोपियों को गोवा से गिरफ्तार किया गया है जिनके नाम सौरव और आशीष बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही दो अन्य शूटरों की तलाश में पुलिस टीम लगातार अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है। गोवा से गिरफ्तार दोनों आरोपियों को लेकर पुलिस आज दोपहर तक दिल्ली पहुंच सकती है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कार को रेवाडी जंक्शन की पार्किंग से बरामद कर लिया है। गौरतलब है कि रविवार को हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में शूटरों ने नफे सिंह राठी की हत्या कर दी थी। इस घटना में राठी के एक सुरक्षा गार्ड की भी जान चली गई, जबकि ड्राइवर गोलीबारी में घायल हो गया। यह भी पढ़ेंः-RGPV घोटाला : कुलपति समेत पांच पर केस दर्ज, जांच में कई बड़े खुलासे

परिवार को मिली धमकियां

नफे सिंह राठी के दोनों बेटों को कथित तौर पर एक अज्ञात नंबर से 18 बार धमकी भरे कॉल आए थे। उनसे हत्या के बारे में मीडिया से बात न करने को कहा गया था। यह जानकारी मृतक नेता के भतीजे कपूर सिंह राठी ने दी। उन्होंने बताया था कि उनके चाचा के बड़े बेटे भूपिंदर और छोटे बेटे जतिंदर को एक अनजान नंबर से 18 धमकी भरे कॉल आए। झज्जर एसपी डॉ. अर्पित जैन का दावा है कि धमकी की जांच की जा रही है। धमकी देने वाले की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)