मध्य प्रदेश

भोपाल: रेस्टोरेंट और ढाबों पर आबकारी विभाग का छापा, अवैध शराब जब्त

mp-news

भोपाल: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं। अब तक 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध शराब और नकदी जब्त की जा चुकी है। शनिवार देर रात भी उत्पाद विभाग ने रेस्टोरेंट और ढाबों पर छापेमारी कर अवैध शराब जब्त की।

तीन ढाबों पर आबकारी टीम की कार्रवाई

जिला आबकारी अधिकारी आरजी भदौरिया ने बताया कि कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचूरा के निर्देशन में टीमों का गठन किया गया है। इन टीमों ने शनिवार देर रात अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की। भोपाल की तीन सीमाओं पर स्थित ढाबों पर एक साथ कार्रवाई की गई। इस दौरान नेचर कॉटेज, ट्री चैप्टर, व्हाइट ऑर्किड, कंट्री साइड, रेस्टोरेंट, जहाज रेस्टोरेंट, रायसेन रोड पर जीसी रिट्रीट, शामियाना आचमन, सम्राट गार्डन, देशी तड़का, विदिशा रोड पर सेवन ओक, चंबल ढाबा, युवराज ढाबा पर अवैध शराब मिली।

यह भी पढ़ें-नरोत्तम मिश्रा का विपक्ष पर हमला, बोले-जातिगत जनगणना के नाम पर हिंदुओं को बांटना चाहती है कांग्रेस

भारी मात्रा में शराब जब्त

बता दें कि मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 36(ए/बी) के तहत 80 प्रकरण दर्ज किए गए। लगभग 40 बल्क लीटर शराब भी जब्त की गई। जिसकी कीमत 40 हजार रुपये से ज्यादा है। उन्होंने बताया कि कई युवा ढाबों और रेस्तरां में शराब पीते भी पाए गए। उत्पाद विभाग की टीम को देखकर वे अपना चेहरा छुपाने लगे। उनके खिलाफ कार्रवाई भी की गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)