Monday, November 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशट्रिपल मर्डरः पोस्टमार्टम रिपोर्ट बयां कर रही दरिदंगी की दास्तां, दंपति-बच्चे के...

ट्रिपल मर्डरः पोस्टमार्टम रिपोर्ट बयां कर रही दरिदंगी की दास्तां, दंपति-बच्चे के शरीर पर मिले 26 घाव

कानपुरः फजलगंज थाना क्षेत्र में हुए ट्रिपल मर्डर में पुलिस को अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं मिल पाये हैं। इससे अभी हत्यारों पर शिकंजा नहीं कसा जा सका। वहीं रविवार को पोस्टमार्टम में जो तथ्य सामने आये वह हैरान करने वाले है। रिपोर्ट के मुताबिक दम्पति और बच्चे पर 26 घाव निकले हैं और तीनों की हत्या गला मरोड़कर की गई है।

फजलगंज में परचून दुकानदार प्रेम किशोर, पत्नी गीता और बेटै नैतिक की नृशंस हत्या ने शहर को झकझोंर दिया। जिसने भी घटना का नजारा देखा उसकी रूह कांप उठी। रविवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार तीनों पर चापड़ और लोहे की रॉड से कई ताबड़तोड़ वार किए गए। सिर-चेहरे पर और शरीर के अन्य हिस्सों पर घाव बताते हैं कि पति और पत्नी ने हत्यारों से काफी संघर्ष किया। दुकानदार पर 12 घाव, पत्नी पर 10 और बच्चे पर छह घाव निकले। हमले में तीनों के सिर की हड्डी टूट गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट तिहरे हत्याकांड में जिस तरह निर्दयता बयां कर रही है, वो हैवान ही कर सकते हैं। दंपती व उनके बेटे के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टर सपना गुप्ता और डॉक्टर प्रवीन सक्सेना के पैनल ने किया।

यह भी पढ़ें-डिप्टी सीएम केशव मौर्य के कार्यक्रम से पहले हुआ बवाल, आक्रोशित…

तीनों की हुई थी बेरहमी से हत्या
सबसे पहले प्रेम किशोर के शव का पोस्टमार्टम हुआ। सिर से चेहरे तक धारदार हथियार की 12 चोटें हैं। तेज वार से सिर की हड्डी टूट गई और गहरा जख्म हो गये। बायीं हथेली, कोहनी व सीने पर घाव था। माना जा रहा है कि मृत्यु से पहले प्रेम किशोर ने हत्यारों से जमकर संघर्ष किया होगा। पोस्टमार्टम में ललिता के भी सिर की कई हड्डी टूटी पाई गई। चेहरे, सीने, गर्दन व कमर के पास आठ से 10 घाव मिले हैं। गर्दन को भी धारदार हथियार से रेता गया था। कंधे से सीने तक और दाहिने हाथ व कमर पर घाव थे। 12 वर्षीय नैतिक के शरीर पर भी छह चोटें मिलीं। सिर की दो हड्डियां टूटी मिलीं। माना जा रहा कि तीनों के सिर पर लोहे की रॉड से वार किए गए थे। कातिलों ने सभी की गला दबाकर हत्या की है। मौत की वजह सिर की हड्डियां टूटने से कोमा में जाना और खून का काफी बह जाना पीएम रिपोर्ट में आया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें