कोलकाता: पश्चिम बंगाल के नदिया जिला अंतर्गत पलाशिपाड़ा में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या के मामले में सीबीआई जांच की मांग पर जनहित याचिका लगाई गई है। बुधवार को लगाई गई इस याचिका पर गुरुवार को न्यायमूर्ति राजशेखर महंथा की पीठ में सुनवाई हो सकती है। अधिवक्ता सुष्मिता साहा दत्त ने कोर्ट की निगरानी में जांच की याचिका लगाई है। गत दो मई को आधी रात के समय पलाशिपाड़ा में 55 साल के दमन राजभर, उनकी 51 साल की पत्नी सुमित्रा और बेटी माला का रक्तरंजित शव बरामद किया गया था।
पड़ोसियों ने बताया है कि रात के समय इनके घर से चीखने-चिल्लाने की आवाज आ रही थी। स्थानीय लोग जब घर के अंदर गए तो देखा कि माला रक्तरंजित हालत में पड़ी हुई थी और उसका गर्दन काट दिया गया था। उसके साथ उसके मां-बाप भी रक्तरंजित मृत हालत में मिले थे। कृष्णा नगर जिला पुलिस के अतिरिक्त एसपी ग्रामीण कृषाणु रॉय ने कहा था कि हत्या के पीछे कई सारी वजहें हो सकती हैं। इसकी जांच की जा रही है। पता चला है कि माला का पति गुजरात में राजमिस्त्री का काम करता है और दोनों एक-दूसरे से अलग रहते हैं।
यह भी पढ़ेंः-मैरिटल रेप अपराध है या नहीं, दिल्ली हाईकोर्ट के जज ने…
सुष्मिता ने कहा कि एक सप्ताह से ज्यादा का वक्त गुजर गया है, लेकिन पुलिस में किसी की गिरफ्तारी नहीं की है। इलाके के लोग काफी डर में हैं और पुलिस इस मामले में एक कदम भी आगे नहीं बढ़ा पा रही है। इसीलिए कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच होनी चाहिए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)