प्रदेश मध्य प्रदेश

नवविवाहिता सहित तीन की पानी में डूबने से मौत, जांच में जुटी पुलिस

l_the-death-dead-crime

राजगढ़: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में तीन-तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक नवविवाहिता समेत तीन लोगों के पानी में डूबने से मौत होने के मामले सामने आए हैं। तीनों प्रकरणों में पुलिस ने सोमवार को मर्ग कायम कर जांच शुरू की।

जीरापुर थाना के प्रधान आरक्षक राजेन्द्र बैरागी ने बताया कि रविवार रात ग्राम नादनी थाना छापीहेड़ा हाल मुकाम रामनगर निवासी ज्योति (22) पत्नी बबलू गोस्वामी की गांव के ही कुएं में डूबने से मौत हो गई। बताया गया है कि महिला सात-आठ दिन पहले मायका रामनगर में त्योहार मनाने आई थी। बीती शाम घर से बिना बताए कहीं चली गई, देर रात महिला का शव गांव के एक कुएं में तैरता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। महिला की किन हालातों में मौत हुई, इसका खुलासा नहीं हो सका। पुलिस ने प्रथम दृष्ट्या में आत्महत्या का मामला मानते हुए मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की।

वहीं, भोजपुर एसआई देवेन्द्र सिंह राजपूत के अनुसार बीते रोज ग्राम पपड़ेल निवासी किशनलाल (50) पुत्र गिरधारीलाल मेवाड़े की नेवज नदी में डूबने से मौत हो गई। बताया गया है कि व्यक्ति नौका में बैठाकर नदी पार करने का काम करता था। व्यक्ति किन हालातों में नदी में डूबा, इसका खुलासा नहीं हो सका। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरू की।

यह भी पढ़ेंः-12 साल की बच्ची बनी मां, लॉकडाउन में सहपाठी ने किया था दुष्कर्म

इसी प्रकार तलेन थाना क्षेत्र के ग्राम तुर्कीपुरासीका में रहने वाले समीउल्ला (18) पुत्र रसूल खां की कुएं में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरू की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)