जम्मू कश्मीर

Holi 2024: होली को लेकर बाजारों में दिखी रौनक, जगह-जगह सजीं दुकानें

Holi 2024: होली के त्योहार को लेकर जगह-जगह दुकानें सज रही है। बाजारों में नए-नए तरह के खिलौने वाली पिचकरियां व रंगों की दुकाने सज गई है। रंगों के इस त्योहार को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। बच्चों से लेकर बड़ों और बुजुर्गों तक सभी में होली के त्योहार को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।

बाजारों में सजीं रंगों की दुकानें 

होली का पर्व सोमवार 25 मार्च 2024 को मनाया जा रहा है। इसको लेकर बाजारों में नए-नए प्रकार के खिलौने वाली पिचकरियां व रंगों से सजना प्रारंभ हो गए हैं। इस त्यौहार को लेकर युवाओं व बच्चों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। कईयों ने अभी से रंग व पिचकारियां खरीदना भी प्रारंभ कर दिए हैं। Holi होली के पर्व पर अधिकांश रूप से ठंड होती थी लोकिन इस बार गर्मी का मौसम चल रहा है, जिस कारण यह त्यौहार भी धूमधाम से मनाया जाएगा। उधमपुर में सोमवार का अवकाश होता है, इसलिए बाजार बंद रहेंगे। जिससे दुकानदार भी इस त्यौहार का आनंद उठा सकेंगे। ये भी पढ़ें: Shreyanka Patil: कोहली से मिलने के बाद RCB की श्रेयंका पाटिल की खुशी का नहीं रहा कोई ठिकाना वहीं दूसरी तरफ होली पर्व व लोकसभा चुनावों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने चैकसी बढ़ा दी है तथा हर चौक-चैराहों पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती बढ़ा दी है। यहां तक कि, नाके लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है ताकि कोई भी किसी प्रकार की वारदात को अंजाम न दे सके। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)