देश Featured

कोरोना के कहर से देश को मिली थोड़ी राहत, बीते 24 घंटे में नौ हजार से कम मिले संक्रमित

Coronavirus.

लखनऊः देश में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 8 हजार, 488 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान पूरे देश में कोरोना से 249 लोगों की मौत हुई। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 12 हजार, 510 दर्ज की गई। कोरोना के मामलों में पूरे देश में केरल अभी भी चिंता का कारण बना हुआ है।

पिछले 24 घंटों में वहां पांच हजार, 80 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान इस राज्य में कोरोना से 40 मरीजों मौत हुई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सोमवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में पूरे देश में कोरोना की संक्रमण दर 1.08 प्रतिशत हो गयी है। पिछले 49 दिनों से संक्रमण दर दो प्रतिशत से नीच बना हुआ है। देश में कोरोना के कुल तीन करोड़, 40 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। एक लाख, 18 हजार, 443 एक्टिव मामले हैं।

यह भी पढ़ें-IND vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को आखिरी T20 में 73 रनों से दी मात, सीरीज में किया सूपड़ा साफ

कोरोना से देश में अब तक तीन करोड़, 39 लाख, 34 हजार, 547 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना का रिकवरी रेट 98.31 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में सात लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक अब तक कुल 63 करोड़, 25 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में 116 करोड़, 87 लाख कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)