जम्मू कश्मीर

Srinagar: चेकपोस्ट पर आतंकियों के हमले में एक पुलिस अधिकारी शहीद, 2 अन्य घायल

02fb3bb20976653d987b983b0c224e5c-min

श्रीनगर : श्रीनगर में मंगलवार शाम एक 'नाका' (चेकपोस्ट) पार्टी पर आतंकवादियों (terrorists) द्वारा किए गए हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) शहीद हो गया और दो अन्य पुलिसकर्मी (policemen) घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने कहा कि आतंकवादियों ने शहर के लाल बाजार इलाके में चेकपोस्ट पर हमला किया।

एक सूत्र ने कहा, "इस हमले में एएसआई मुश्ताक अहमद शहीद हो गए हैं और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और तलाशी के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।"

शोपियां में गोलीबारी के बाद आतंकी फरार -

शोपियां जिले के रेबन चित्रगाम इलाके में देर रात आतंकियों (terrorists) के साथ सुरक्षाबलों की गोलीबारी के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए। आतंकियों की तलाश में आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान जारी है। जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात रेबन चित्रगाम इलाके में सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके में आतंकियों (terrorists) की मौजूदगी की सूचना के बाद घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान शुरू किया था। जैसे ही सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर पहुंची तो मौके पर छिपे हुए आतंकियों ने उन पर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

शुरुआती गोलीबारी के बाद आतंकियों (terrorists) की ओर से गोलीबारी बंद हो गई। रात होने के चलते सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में सुरक्षा घेरा कड़ा कर दिया। जैसे ही सुबह हुई तो सुरक्षाबलों ने वहां तलाशी ली जहां से आतंकी गोलीबारी कर रहे थे लेकिन सुरक्षाबलों को मौके पर कोई आतंकी नहीं मिला। माना जा रहा है कि आतंकी अंधेरे तथा इलाके में घरों के साथ जुड़े होने का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहे। आतंकियों की धरपकड़ के लिए फिलहाल सुरक्षाबलों ने अभियान जारी रखा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)