तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसा, आपस में टकराई 6 गाड़ियां, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

0
23

चेन्नईः पूरा उत्तर भारत इस समय कोहरे की चपेट में है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से हादसे की घटनाएं बढ़ गई है। कोहरे के चलते ही तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में मंगलवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे (road accident) में एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब तिरुचि-चेन्नई राष्ट्रीय राजमार्ग पर छह वाहन आपस में टकरा गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। हालांकि अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

ये भी पढ़ें..Kanjhawala Case: कंझावला मामले में बड़ा खुलासा, स्कूटी पर अकेली नहीं थी युवती, जानें और कौन था साथ..

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मीडियाकर्मियों को बताया कि मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। वाहन की आरसी जांच से पता चला कि कार चेन्नई में पंजीकृत थी। हादसे में दो बसें, दो ट्रक और दो कारें शामिल थीं। पांचों मृतक एक कार में सवार थे। कुड्डालोर के वेप्पुर से अग्निशमन दल की मदद से शव बरामद किए गए। शव पोस्टमार्टम के लिए कुड्डालोर अस्पताल में हैं। पुलिस ने कहा कि आगे की जानकारी बाद में साझा की जाएगी।

वहीं हादसे की जो तस्वीर सामने आई है कि उसे देखकर एक्सीडेंट का अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भीषण था। हादसे के बाद कार ऐसी चिपटी कि चंद मिनटों पहले सड़क पर फर्राटा भरने वाली कार कबाड़ में तब्दील हो गई। हादसे (road accident) के बाद फायरमैन टीम ने कार को काट कर लाशें बाहर निकाली। उधर, पुलिस ने बताया, कार से बरामद आरसी से पता चला है कि यह परिवार चेन्नई के नंगनल्लूर का रहने वाला था। हालांकि, उनकी पहचान किया जाना बाकी है। पुलिस परिजनों से संपर्क साधने की कोशिश में जुटी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)