विशेष

TAFCOP Portal | टेफ्कॉप पोर्टल | आपके नाम पर कितने चल रहे सिम, ऐसे लगाएं पता

tafcop-portal Sim-Card TAFCOP Portal:- क्या आप जानते हैं कि आपके नाम से कितने मोबाइल कनेक्शन चल रहे हैं। यदि आप इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो आपको भारत सरकार के उपभोक्ता पोर्टल (Telecom Analytics for Fraud Management and Consumer Protection (TAF-COP) Portal) पर विजिट करना होगा। बता दें कि व्यक्तिगत मोबाइल उपभोक्ता अपने नाम पर अधिकतम नौ नंबरों को रजिस्टर कर सकते हैं। मोबाइल उपभोक्ताओं को धोखाधड़ी, फर्जीवाड़े या अन्य किसी समस्याओं से सुरक्षित करने हेतु दूरसंचार विभाग ने TAFCOP पोर्टल शुरू किया है। tafcop.sancharsaathi.gov.in पर आप अपने नाम पर कनेक्शनों के साथ ही अन्य जरूरी जानकारियां भी हासिल कर सकते हैं। आइए जानते हैं - tafcop-portal कई बार खरीदारी करने पर या अन्य किसी काम के लिए आपको आधार कार्ड देना होता है, लेकिन यही आपकी निजता के उल्लंखन का मुख्य कारण बन जाता है। आपराधिक प्रवृत्ति के लोग आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल कर कई सिम कार्ड भी इश्यू कर सकते हैं। उपभोक्ताओं की इस समस्या को हल करने और अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से डाॅट, दूरसंचार विभाग ने TAFCOP portal को कार्यांवित किया है। इसके अंतगर्त आपको आपके नाम पर वर्तमान में संचालित मोबाइल कनेक्शनंस (Mobile Connections) की जानकारियां मिल जाएंगी।

TAFCOP Portal (टेफ्कॉप पोर्टल के लाभ)

  • आपके नाम पर अगर नौ से अधिक सिम कार्ड कनेक्शंस हैं, तो इसकी जानकारी आपको मिल जाएगी।
  • आज के समय में मोबाइल हर किसी के पास है। वहीं, सिमकार्ड खरीदने के लिए आधार कार्ड भी देना जरूरी है। ऐसे में कई बार आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल होने का भी डर रहता है। आधार कार्ड का इस्तेमाल कर कोई भी आपके नाम पर सिम कार्ड इश्यू करवा सकता है। ऐसे में ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने और ग्राहकों को क्राइम से बचाने के लिए सरकार ने संचार साथी पोर्टल लॉन्च किया है।
  • इसके अंतर्गत टैफकॉप मॉड्यूल tafcop portal पर आप अपने नाम पर चल रहे मोबाइल कनेक्शन की जानकारी पा सकते हैं।
  • जो मोबाइल नंबर इस समय एक्टिव नहीं हैं, आप उन्हें बंद कर सकते हैं।
  • आप अपने सिम कार्ड की स्थिति की भी जानकारी पा सकते हैं।
  • इनमें से आप जिस कनेक्शन को बंद करना चाह रहे हैं, उसे सेलेक्ट करके रिपोर्ट कर सकते हैं।

ऐसे इस्तेमाल करें संचार साथी पोर्टल (Sanchar Sathi Portal)

मोबाइल कनेक्शनधारियों को उनके सिमकार्ड कनेक्शंस की जानकारी देने के लिए और ऑनलाइन क्राइम को रोकने के लिए भारत सरकार ने संचार साथी पोर्टल 16 मई 2023 को लॉन्च किया। इस पोर्टल पर आप अपने सिम कार्ड से संबंधित सभी जानकारियों के अलावा इससे जुड़ी गतिविधियों को अंजाम दे सकते हैं। संचार साथी पोर्टल (www.sancharsaathi.gov.in) पर दो मॉड्यूल हैं - 1. सीईआईआर (CEIR) मॉड्यूल 2. टैफकॉप (TAFCOP) मॉड्यूल

सीईआईआर (CEIR) मॉड्यूल पर नंबर करें ब्लॉक :- 

अगर आपका मोबाइल फोन चोरी हो गया है या खो गया है, तो आप संचारसाथी पोर्टल (https://www.sancharsaathi.gov.in/) पर जाकर CEIR पर क्लिक करें। यहां आपको BLOCK YOUR LOST/STOLEN MOBILE का ऑप्शन दिखेगा। यहां क्लिक करने पर आपके स्क्रीन पर एक नया विंडो खुलकर सामने आ जाएगा। यहां ऊपर आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे - 1. ब्लॉक स्टोलेन/लॉस्ट मोबाइल (BLOCK LOST/STOLEN MOBILE) 2. अन-ब्लॉक फाउंड मोबाइल (UN-BLOCK FOUND MOBILE) 3. चेक रिक्वेस्ट स्टेटस (CHECK REQUEST STATUS) - अगर आप अपना मोबाइल व सिम की सेवाएं बंद करना चाहते हैं, तो पहले ऑप्शन ब्लॉक स्टोलेन/लॉस्ट मोबाइल पर क्लिक करें। - यहां आपके सामने एक ऑनलाइन फॉर्म आ जाएगा। इसमें पूछी गई जानकारियों को सही-सही भरें। - फॉर्म के नीचे कैप्चा कोड भरें, साथ ही ओटीपी के लिए कोई अन्य मोबाइल नंबर भी दर्ज करें। - अब डिक्लेरेशन ऑप्शन पर क्लिक करके फॉर्म सबमिट कर दें।

मोबाइल खरीदने से पहले जानें वैलिडिटी

संचार साथी पोर्टल पर एक शानदार फीचर है, जिसमें आप मोबाइल खरीदने से पहले ही उसकी वैलिडिटी की जांच कर सकते हैं। आप कीप योरसेल्फ अवेयर के तहत आप मोबाइल को KYM (KNOW YOUR MOBILE) से लेने से पहले उसका IMEI चेक कर सकेंगे। इससे यह पता चल सकेगा कि उक्त IMEI पहले से उपयोग में है या नहीं. इसके अलावा यह भी पता चल जाता है कि IMEI डुप्लीकेट है या नहीं। इसके लिए अपने मोबाइल से *#06# डायल करें और प्राप्त IMEI को 14422 पर एसएमएस करें। या KYM ऐप के जरिए मोबाइल खरीदने से पहले IMEI का पता लगाया जा सकता है। अतिरिक्त सेवाओं में अनचाही कॉल और एसएमएस को भी रोका जा सकता है जिसके लिए ट्राई DND ऐप का इस्तेमाल कर सकता है।

Tafcop portal का उद्देश्य:- 

पोर्टल को भारत सरकार द्वारा धोखाधड़ी प्रबंधन और उपभोक्ता संरक्षण उद्देश्यों के लिए टेलीकॉम एनालिटिक्स के लिए आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया है। यह पोर्टल उपयोगकर्ता के नाम के तहत पंजीकृत सिम कार्डों की संख्या की जांच करने का सीधा तरीका प्रदान करता है। यह घर बैठे मोबाइल कनेक्शन जांचने का एक सुविधाजनक और समय बचाने वाला तरीका है। tafcop-consumer-portal Tafcop पोर्टल को मोबाइल व सिमकार्ड से संबंधित सेवाएं आसानी से प्रदान करने के लिए विकसित किया गया है। टैफकॉप उपभोक्ता पोर्टल की विश्वसनीयता के संबंध में कुछ संदेह उठाए गए हैं, लेकिन यह सिम कार्ड को ट्रैक करने के लिए डिज़ाइन किया गया एक वैध मंच है। उपयोगकर्ता इस पोर्टल का उपयोग अपने मोबाइल नंबर दर्ज करके अपने सिम कार्ड को ट्रैक करने के लिए कर सकते हैं।

भारत के किन राज्यों में है यह सेवा 

वर्तमान में, यह सेवा विशेष रूप से केरल, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, जम्मू और कश्मीर, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम और नागालैंड के उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है।

Tafcop consumer portal पर प्रदान की जाने वाली सेवाएँ 

  • जिन ग्राहकों या सब्सक्राइबर्स के पास नौ से अधिक मल्टीपल कनेक्शन हैं, उन्हें एसएमएस सूचनाएं भेजी जाएंगी।
  • टिकट आईडी संदर्भ संख्या और अनुरोध स्थिति प्राप्त करें।
  • स्टेटस चेक करने के लिए मोबाइल नंबर से लॉग इन करना होगा।
  • अगर आप यहां अपने किसी एक्टिव नंबर को डिएक्टिवेट करना चाह रहे हैं तो कर सकते हैं।
  • TAFCOP पर आपके नाम पर संचालित नंबर स्क्रीन पर आ रहे हैं। इनके सामने आपको दिस इज नॉट माई नंबर, रिक्वायर्ड व नॉट रिक्वायर्ड के ऑप्शन भी दिख रहे हैं।
  • इनमें से आपको जिस नंबर को डिएक्टिवेट करना है, उसे क्लिक करके ‘नॉट रिक्वायर्ड’ ऑप्शन पर क्लिक कर ‘रिपोर्ट’ पर क्लिक करें।
  • ‘Report’ पर क्लिक करने के बाद आपका संदेश दूरसंचार विभाग तक जाएगा और आपका नंबर बंद कर दिया जाएगा।
  • आपको एक रेफरेंस नंबर मिलेगा, जिसे आप भविष्य में इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें..RTPS Bihar Online: जाति- आय और निवास प्रमाण ऑनलाइन आवेदन 2023

Tafcop पोर्टल पर कैसे चेक करें स्टेटस 

tafcop-portal मोबाइल यूजर्स टैफकाॅप पोर्टल पर अपने नाम पर जारी किए गए या वर्तमान में एक्टिव सिम कार्डों का स्टेटस आसानी से जान सकते हैं। इसके लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करने पड़ेगा -
  • सबसे पहले, टैफकाॅप की आधिकारिक वेबसाइट www.sancharsaathi.gov.in पर जाएं।
  • अब होमपेज पर नीचे आपको दाईं ओर सिटिजन सेंट्रिक सर्विसेज दिखेगा। इसमें दो option मिलेंगे। इसमें पहला option है BLOCK YOUR LOST/STOLEN MOBILE और दूसरा option है KNOW YOUR MOBILE CONNECTIONS।
  • KNOW YOUR MOBILE CONNECTIONS पर क्लिक करें।
  • अब, अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें
tafcop-portal
  • इसके बाद रिक्वेस्ट OTP (ONE TIME PASSWORD) बटन पर क्लिक करें
  • आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा
  • अब अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें
  • इसके बाद वैलिडेट बटन पर क्लिक करें
  • सफल सत्यापन के बाद, पंजीकृत ऑनलाइन कनेक्शन आपकी स्क्रीन पर खुल जाएंगे
  • अब यहां आप स्क्रीन पर अपने मोबाइल नंबर के साथ अन्य वो मोबाइल नंबर भी देख सकेंगे, जो आपके नाम पर वर्तमान में एक्टिव हैं।

Tafcop portal login पोर्टल के मुख्य बिंदु

पोर्टल tafcop portal
पूरा नाम
Telecom Analytics For Fraud Management & Consumer Protection
विभाग दूरसंचार विभाग द्वारा तैयार
किसके लिए सभी भारतीय मोबाइल उपभोक्ता
लाभ क्षित व विश्वसनीय सेवाएं प्राप्त करना
आधिकारिक वेबसाइट https://tafcop.dgtelecom.gov.in/

हेल्पलाइन नंबर ( Helpline Number ):- 

आपके नाम पर पंजीकृत लेकिन अब उपयोग में नहीं आ रहे मोबाइल नंबर को निष्क्रिय करने के लिए, उपभोक्ता संरक्षण पोर्टल tafcop.dgtelecom.gov पर जाएं। कृपया ध्यान दें कि इस उद्देश्य के लिए कोई हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध नहीं है। ट्राई सिम चेक द्वारा शुरू की गई tafcop.dgtelecom वेबसाइट का उद्देश्य भारत में मोबाइल उपयोगकर्ताओं के अधिकारों की रक्षा करना है। यह प्लेटफ़ॉर्म सभी के लिए बनाया गया है, जो आपको टैफकॉप डीजी टेलीकॉम जीओवी पर आपके नाम से जुड़े सिम की संख्या को ट्रैक करने की अनुमति देता है। tafcop portal aadhar card ये भी पढ़ें..Todaypk Movies Download: देखें मूवीज फ्री में डाउनलोड करने का आसान तरीका

FAQ :- सामान्य रूप से पूछे जाने वाले प्रश्न:- 

  • क्या TAFCOP एक सरकारी साइट है?

हाँ, TAFCOP पोर्टल tafcop.dgtelecom.gov भारत सरकार द्वारा ग्राहकों को उनके नाम के तहत पंजीकृत मोबाइल नंबरों की संख्या तेजी से निर्धारित करने और किसी भी अतिरिक्त मोबाइल कनेक्शन को ठीक करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने में सुविधा प्रदान करने के लिए लॉन्च किया गया है।
  • टैफ कॉप पोर्टल का क्या उपयोग है? 

टैफ कॉप पोर्टल का मतलब धोखाधड़ी प्रबंधन और उपभोक्ता संरक्षण के लिए टेलीकॉम एनालिटिक्स है। यह भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक पोर्टल है जो उपभोक्ताओं को यह निर्धारित करने में मदद करता है कि उनके नाम के साथ कितने मोबाइल नंबर जुड़े हैं और किसी भी अतिरिक्त मोबाइल कनेक्शन को नियमित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा सके। TAFCOP का उद्देश्य भारत में नकली या अनधिकृत मोबाइल कनेक्शन के मुद्दे से निपटना है, जिसका उपयोग धोखाधड़ी, आतंकवाद और अन्य आपराधिक गतिविधियों जैसी अवैध गतिविधियों के लिए किया जा सकता है। उपभोक्ताओं को उनके नाम पर मोबाइल कनेक्शन की संख्या की जांच करने में सक्षम बनाकर, सरकार का लक्ष्य मोबाइल कनेक्शन के दुरुपयोग को रोकना और उपभोक्ताओं को धोखाधड़ी गतिविधियों से बचाना है।
  • tafcop portal aadhar card mobile number का उपयोग कैसे करें?

टीएएफ-सीओपी का उपयोग करने के लिए, आपको पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट (tafcop.sancharsaathi.gov.in) पर जाना होगा। यहां आप लॉग इन कर सकते हैं और अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर सकते हैं। इसके बाद tafcop portal aadhar card आपके नाम के तहत पंजीकृत सक्रिय मोबाइल कनेक्शनों की संख्या प्रदर्शित करेगा। यदि आपको सिम कार्ड से संबंधित कोई अनधिकृत या धोखाधड़ी वाली गतिविधियां मिलती हैं, तो आप उन्हें पोर्टल पर रिपोर्ट कर सकते हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)