बिजनेस लाइफस्टाइल Featured सामान खरीदें

50 हजार रुपये से ज्यादा में बिक रही है 'पेशाब के दाग' वाली ये जींस, देखकर चकरा जाएगा दिमाग

jordanluca-brand-pee-stain-jeans

नई दिल्लीः दुनिया में फैशन की कोई सीमा नहीं है। आज कल फैशन के नाम पर लोग अजीबोगरीब चीजों का उपयोग कर रहे  हैं। कब कौन सा स्टाइल ट्रेंड बन जाएगा इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। कई बार ऐसे डिजाइनर कपड़े सामने आते हैं, जिन्हें देखकर लोग सोचने लगते हैं कि आखिर इन्हें बनाया ही क्यों गया है। हालांकि इस तरह के डिजाइनर कपड़ों की आलोचना करने वालों की भी कोई कमी नहीं है।  

जींस की डिजाइन से चकराया दिमाग 

आज हम आपको एक ऐसी डिजाइनर जींस के बारे बताने जा रहे हैं, जिसे देखकर लोगों का दिमाग चकराया हुआ है। दरअसल इस डिजाइनर  जींस में 'पेशाब के दाग'  (pee stain) का डिज़ाइन बना हुआ है। जिसे देखकर ऐसा लगता है मानो पहनने वाले ने इसमें पेशाब कर दिया हो। आपको शायद ये पढ़कर थोड़ा अजीब लग रहा हो, आप सोच रहेंगे होगें ऐसी जींस भला खरीदेगा कौन? इससे भी ज्यादा हैरानी की बात तो ये है कि पेशाब के दाग वाली ये जींस लोगों को खूब पसंद आ रही है। 

बता दें कि मशहूर जींस कंपनी जॉर्डनलुका ने यह नया डेनिम पैंट लॉन्च किया है। इस पैंट के सामने एक दाग है, जिसे देखकर ऐसा लगता है मानो इसे पहनने वाले ने पैंट में ही पेशाब (pee stain) कर दिया हो, जिसकी वजह से पैंट गीली हो गई है। इस जींस पर दाग के साथ-साथ लोग इसकी कीमत के बारे में सुनकर भी हैरान हैं। 

ये भी पढ़ेंः- इन चीजों को डायट में करें शामिल, डायबिटिज रहेगी कंट्रोल 

50,000 रुपये से ज्यादा है कि कीमत 

यदि आप इसे खरीदने के बारे में सोच रहें होंगे तो इसकी कीमत सुनकर आप पीछे हट जाएंगे। दरअसल इस जींस की कीमत 50 हजार रुपये से ज्यादा की है। ये जींस ब्रिटिश-इटली मेन्सवियर ब्रांड की है, जो ऑनलाइन भी उपलब्ध है। इसकी कीमत 811 डॉलर (करीब 67,600 रुपये) है, हालांकि इसी जींस का लाइट वॉश 608 डॉलर (करीब 50,000 रुपये) में बेचा जा रहा है।

Pee Stain जींस पर छिड़ी बहस 

हालांकि इस जींस को खरीदने वाले पहनने वालों की कोई कमी नहीं । वहीं सोशल मीडिया पर इस जींस के वायरल होने के बाद इस पर बहस भी छिड़ गई गई है। कई लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक शख्स ने लिखा कि पेशाब के दाग वाली जींस कौन पहनना चाहता है? वहीं कुछ लोगों का कहना है कि लोग फैशन के नाम पर किस हद तक जा रहे हैं। एक अन्य ने लिखा कि लोग मानसिक रूप से बेकार हो गए हैं। ऐसे डिजाइन की क्या जरूरत थी? और इसे पहनने वालों की मानसिकता क्या है? ऐसे में कई लोग है जो इस जींस की जमकर आलोचना कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)