Sunday, March 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeचुनाव 2024Bihar : पांचवें चरण में दिलचस्प होगा मुकाबला, इन 4 सीटों पर...

Bihar : पांचवें चरण में दिलचस्प होगा मुकाबला, इन 4 सीटों पर नए ‘योद्धा’ दे रहे हैं पुराने को टक्कर

Bihar Lok Sabha Chunav 2024, Patna : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर 20 मई को मतदान होगा। पांचवें चरण में सीतामढी, मधुबनी में होने वाले चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है। , सारण, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर।

सारण में रोहिणी बनाम राजीव प्रताप रूडी 

पांचवें चरण में बिहार की मुजफ्फरपुर सीट को छोड़ दें तो सभी सीटों पर नए उम्मीदवार पुराने योद्धाओं से मुकाबला कर रहे हैं। सारण लोकसभा में बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी का मुकाबला राजद की रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) से है। राजद अध्यक्ष लालू यादव की बेटी रोहिणी अपनी राजनीतिक पारी शुरू कर रही हैं। राजद ने अपने नये योद्धा को जिताने के लिए पूरी ताकत लगा दी है।

हाजीपुर में चिराग पासवान  बनाम शिवचंद्र राम 

हाजीपुर सीट की बात करें तो यहां एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान ( Chirag Paswan) का मुकाबला राजद प्रत्याशी शिवचंद्र राम से है। पिछले चुनाव में यहां से चिराग पासवान के चाचा पशुपति कुमार पारस एलजेपी के टिकट पर चुनाव जीते थे। चिराग पासवान पहली बार हाजीपुर से चुनाव लड़ रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः- अग्निवीर को चार साल में रिटायर कर पीएम मोदी 75 साल में मांग रहे नौकरी, बोले तेजस्वी यादव

मधुबनी  में अशोक यादव बनाम अली अशरफ फातमी 

सीतामढी में भी देवेश चंद्र ठाकुर नये योद्धा के रूप में चुनावी मैदान में अपनी पहचान बना रहे हैं। पिछले चुनाव में यहां से जदयू के सुनील कुमार पिंटू ने राजद के अर्जुन राय को हराया था। इसी तरह, मधुबनी में भी पुराने योद्धाओं के खिलाफ नये योद्धा चुनावी मैदान में उतरे हैं। पिछले चुनाव में मधुबनी से बीजेपी के अशोक यादव ने विकासशील इंसान पार्टी के बद्री पूर्वे को हराया था। इस चुनाव में अशोक यादव का मुकाबला राजद के नये योद्धा अली अशरफ फातमी से है।

मुजफ्फरपुर के चुनावी अखाड़े की बात करें तो योद्धा तो पुराने हैं, लेकिन दल बदल गये हैं। पिछले चुनाव में यहां से बीजेपी के अजय निषाद ने विकासशील इंसान पार्टी के राजभूषण चौधरी को हराकर जीत हासिल की थी। इस चुनाव में दोनों एक बार फिर आमने-सामने हैं। हालाँकि, दोनों ने पार्टियाँ बदल ली हैं। अजय निषाद कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। वहीं, बीजेपी की ओर से राजभूषण ताल ठोक रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें