मध्य प्रदेश Featured

Dhaar: भोजशाला में सर्वे के लिए अतिरिक्त समय की मांग, हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई

dhaar-bhojshala-survey

Bhopal: मध्यप्रदेश के धार स्थित ऐतिहासिक भोजशाला में ज्ञानव्यापी की तर्ज पर चल रहे सर्वे को पूरा करने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वे की टीम ने 8 हफ्ते का समय और मांगा है। हालांकि, ASI को भोजशाला के सर्वे के लिए अतिरिक्त समय मिलेगा या नहीं, इस पर मप्र उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ में आज यानी 29 अप्रैल को सुनवाई होगी। 

ASI ने की अतिरिक्त समय की मांग 

 दरअसल, ASI ने अतिरिक्त समय की मांग को लेकर उच्च न्यायालय में आवेदन करते हुए कहा कि, वर्तमान ढांचे को सुरक्षित रखते हुए सर्वे किया जा रहा है। सर्वे में GPR मशीन का इस्तेमाल किया जाना है। इसके लिए नेशनल ज्योग्राफिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट आफ इंडिया से संपर्क भी किया गया है।

ये भी पढ़ें: भोपाल: रेस्टोरेंट और ढाबों पर आबकारी विभाग का छापा, अवैध शराब जब्त

22 मार्च से चल रहा है सर्वे का काम 

 दरअसल, हाईकोर्ट की इंदौर पीठ ने 11 मार्च को इस मामले में आदेश देते हुए कहा था कि, ASI वैज्ञानिक भोजशाला के 50 मीटर के दायरे में सर्वे करें। बता दें, हाई कोर्ट ने छह सप्ताह में ASI को सर्वे पूरा करने के लिए कहा था। लेकिन 22 मार्च से कोर्ट के आदेश के बाद भोजशाला में सर्वे का काम शुरू किया गया था। लांकि एएसआई की तरफ से अब तक इस मामले में कोई अधिकृत बयान नहीं आया है। 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)