ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तर प्रदेश राजनीति Featured

LoK Sabha Election 2024: राजनाथ सिंह लखनऊ में तो स्मृति ईरानी अमेठी में करेंगी नामांकन

rajnath singh smriti irani filed nomination

LoK Sabha Election 2024: देश के रक्षा मंत्री व भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ( Smriti Irani) सोमवार (29 अप्रैल, 2024) को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। राजनाथ सिंह जहां लखनऊ से चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं बीजेपी ने स्मृति ईरानी को एक बार फिर से अमेठी से मैदान में उतारा है। नामांकन से पहले दोनों नेताओं ने मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की।

LoK Sabha Election 2024:  राजनाथ सिंह करेंगे रोड शो

बता दें कि नामांकन से पहले राजनाथ सिंह लखनऊ में रोड शो भी करेंगे। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, नेता और हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे।

स्मृति ईरानी सीएम मोहन की मौजूदगी में करेंगी नामांकन

स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बताया कि वह 29 अप्रैल को मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल करेंगी। मैं अमेठी के सभी परिवारजनों से अनुरोध करती हूं कि आप अपने परिवार के साथ आएं और मुझे अपना आशीर्वाद और प्यार दें।

स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया एक्स पर तस्वीरें भी साझा कीं। इसमें लिखा है कि ईरानी सुबह 10 बजे बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगी, जहां से वह रोड शो करेंगी और अपना नामांकन दाखिल करने के लिए कलक्ट्रेट पहुंचेंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)