प्रदेश राजस्थान क्राइम

ऑनलाइन गेम में 83 हजार रुपए हारने पर छात्र ने उठाया ये कदम

bagpat

 

बागपत: यूपी के बागपत जिले में ऑनलाइन गेम में पिता के बैंक अकाउंट से 83 हजार रुपये हारने पर 10वीं के छात्र ने मंगलवार को 40 हजार रुपये की लूट का ड्रामा कर डाला। पुलिस की जांच में राजफाश हुआ कि छात्र ने लूट का ड्रामा पिता की डांट से बचने के लिए किया है।

बागपत निवासी 10वीं के छात्र को उसके पिता ने मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक से चेक के माध्यम से 40 हजार रुपये खाते से निकालकर लाने के लिए बोला। छात्र के अनुसार, वह साइकिल से बैंक पहुंचा। खाते से रुपये निकालने के बाद जब वह बैंक से बाहर आया तो वहां से उसकी साइकिल गायब मिली। तभी पीछे से किसी ने उसके सिर पर प्रहार किया जिससे वह बेहोश हो गया। फिर उसके साथ क्या हुआ, इसकी उसे कोई जानकारी नहीं है। वह किसी तरह अपने घर पर पहुंचा तो उसके पास से 40 हजार रुपये और मोबाइल गायब मिला। इस पर छात्र ने लूट होने की शिकायत की।

यह भी पढ़ें- जयपुर: नकली डीजल बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, फैक्ट्री मालिक गिरफ्तार

कोतवाली एसएसआइ जाहिद खां ने बताया कि जांच करने पर बैंक स्टाफ ने जानकारी दी कि उक्त खाते से रुपये नहीं निकाले गए हैं। बताए गए घटनास्थल पर भी इस तरह की घटना होने की पुष्टि नहीं हुई। बाद में पूछताछ करने पर छात्र ने ही स्वीकार किया कि उसके साथ लूट नहीं हुई थी, बल्कि वह ऑनलाइन गेम में 83 हजार रुपये हार गया था। उक्त 83 हजार रुपये पिता के बैंक अकाउंट के ही थे। पिता की डांट से बचने के लिए उसने लूट का ड्रामा किया।