प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

UP: बारिश की वजह से कानपुर देहात में कल बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी

school-closed-min-1

कानपुर देहात: जिले में हो रही लगातार बारिश और खराब मौसम के चलते जिलाधिकारी नेहा जैन के आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सोमवार को जिलों के सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने रविवार को बताया कि जिले में संचालित सभी सरकारी और गैर सरकारी कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यालय बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ें..मशहूर बस्तर दशहरा में शुरू होगा नया रस्म, हरियाली बचाने को लिया ये संकल्प

11 अक्टूबर को विद्यालय खोलने से पहले एक बार फिर मौसम पर समीक्षा की जाएगी। कहा कि यह आदेश डीएम की ओर से आया है और सभी को पालन करना है। यदि कोई भी विद्यालय इसका उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि जिले में भारी बारिश के चलते तमाम परिषदीय व इंटरमीडिएट स्कूलों में पानी भर गया है। कुछ स्कूलों में भवन जर्जर हैं। वर्षाजनित हादसों को देखते हुए एहितयात के तौर पर जिला प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)