प्रदेश Featured हरियाणा क्राइम

खालिस्तान समर्थक सागर का खुलासा- प्रदर्शन के दौरान अपना गैंग बनाने की थी तैयारी

arrest-2

सोनीपत: खालिस्तान समर्थक सागर ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया है कि वह अपना गैंग बनाने की तैयारी में था। कृषि कानून विरोधी प्रदर्शन के दौरान सागर पंजाब के एक उग्रवादी के संपर्क में आया था। इससे पहले वह पुगथला निवासी रवींद्र गैंग का शार्प शूटर रहा था।

एसटीएफ के साथ गोहाना के गांव बुसाना में 10 फरवरी, 2017 को हुई मुठभेड़ में रवींद्र पुगथला व दीपक उर्फ काला मारा गया था जबकि सागर गोली लगने से घायल हुआ था। रिमांड पर पूछताछ में सागर ने बताया कि कृषि कानून विरोधी प्रदर्शन के दौरान वह एक उग्रवादी के संपर्क में आया। सागर ने काम करने के बदले पैसे और एके-47 व अन्य आधुनिक हथियार देने की मांग रखी। अब तक पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादियों के कब्जे से एक एके-47 और चार विदेशी पिस्तौल बरामद की हैं।

यह भी पढ़ेंः-भयावह हादसाः बारातियों से भरा वाहन खाई में गिरा, 14 लोगों की मौत, पीएम मोदी-सीएम धामी ने जताया शोक

एसटीएफ के मुताबिक सागर अपना गैंग बनाने के लिए पुराने अपराधी साथियों को संगठित कर रहा था। उसने सोनीपत के चर्चित जेल ब्रेक कांड के मुख्य आठ आरोपितों में से एक सुरेंद्र उर्फ सोनू को अपने साथ लिया था। दूसरे साथियों को जोड़ रहा था लेकिन गिरफ्तार हुए सुनील व जतिन का पहले से कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं मिला है। सोनीपत प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि रिमांड पर आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। तीन बैंक अकाउंट में रुपये आए हैं, जिनको जांचा जा रहा है। इसकी पूरी डिटेल लेनी बाकी है। आरोपितों से पूछताछ के साथ जांच का दायरा बढता जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)