Featured दुनिया

यूक्रेन में हथियारों की आई भारी कमी, लगातार मारे जा रहे सैनिक

Ukraine Dam: President Zelensky reviews flooding, will help this country
Russia-Ukraine, कीवः रूस-यूक्रेन युद्ध के दो साल पूरे होने पर राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने रविवार को कहा कि रूस द्वारा आक्रमण शुरू करने के बाद से पिछले दो वर्षों में 31,000 यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं। हमारी सेना गोला-बारूद और हथियारों की कमी की वजह से अब पिछड़ रही है। ये रूस के साथ युद्ध में जुटी यूक्रेनी सेना की ताज़ा तस्वीर है। यूक्रेन के रक्षा मंत्री रुस्तम उमेरोव ने यह जानकारी देते हुए पश्चिमी देशों से बिना देर किए सैन्य सहायता भेजने का अनुरोध किया है।

रूस पर झूठ बोलने का आरोप

ज़ेलेंस्की ने कीव में 'यूक्रेन: वर्ष 2024' फोरम में कहा, ‘इस युद्ध में 31,000 यूक्रेनी सैन्यकर्मी मारे गए हैं। 3,00,000 या 1,50,000 नहीं, वह नहीं जिसके बारे में पुतिन और उनके धोखेबाज मंडली ने झूठ बोला है।’ लेकिन फिर भी, इनमें से प्रत्येक जीवन की हानि हमारे लिए एक बड़ा बलिदान है। हालांकि, ज़ेलेंस्की ने कहा कि वह घायल या लापता सैनिकों की संख्या का खुलासा नहीं करेंगे। 24 फरवरी, 2022 को रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण शुरू करने के बाद यह पहली बार है कि कीव ने मारे गए अपने सैनिकों की संख्या की पुष्टि की है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि रूस पर यूक्रेन की जीत पश्चिमी देशों की मदद पर निर्भर करती है। वह आशावादी हैं कि यूक्रेन की लंबी दूरी की मिसाइलों की मांग पूरी हो जाएगी। उमेरोव ने कहा, यूक्रेन को युद्ध के मैदान में पश्चिमी देशों से सैन्य सहायता में देरी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। इससे हाल के दिनों में यूक्रेनी सेना का नुकसान बढ़ गया है। युद्ध के मैदान पर हालात तेजी से बदल रहे हैं।

अमेरीका से उम्मीद

गौरतलब है कि महीनों की लड़ाई के बाद हाल ही में यूक्रेन के रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण शहर अवदीवका पर रूसी सेना ने कब्जा कर लिया है। उमेरोव का यह बयान तब आया है जब यूक्रेन युद्ध के दो साल पूरे होने पर अमेरिका और यूरोपीय देशों ने उनके साथ खड़े होने का आश्वासन दिया है। यह भी पढ़ेंः-ऋषि सुनक ने जताई इस बात की चिंता, लोगों को भी चेताया उमेरोव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद यूक्रेन के उद्योग मंत्री ऑलेक्ज़ेंडर कामिशिन ने कहा कि देश की रक्षा फैक्टरियों ने पिछले साल तीन गुना अधिक उत्पादन किया है, लेकिन युद्धक्षेत्र गोला-बारूद की मांग को देखते हुए यह अपर्याप्त है। यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस शमाहाल ने कहा है कि यूक्रेन को साल 2024 के लिए अपने खर्चों के लिए अमेरिका से 11.,8 अरब डॉलर की उम्मीद है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)