उत्तर प्रदेश Featured टॉप न्यूज़

बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, 8 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

road-accident-purvanchal-expressway

बाराबंकीः यूपी के बाराबंकी जिले से गुजरने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह डबल डेकर दो बसों की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई। इस भीषण हादसे में 35 से अधिक यात्री घायल हैं। यह हादसा लोनीकटरा थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास हुआ है। जबकि 18 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को सीएचसी ले जाया गया। जहां कुछ की हालत गंभीर होने पर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। इस हादसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है।

ये भी पढ़ें..IND vs WI 2nd ODI: अक्षर पटेल के तूफान में उड़ा विंडीज, भारत ने सीरीज पर किया कब्जा

यह हादसा उस वक्त हुआ जब बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बने एक अधिकृत ढाबे पर रुकी और यहीं पर यात्री नाश्ता कर रहे थे। हालांकि यात्री बस में ही बैठे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही दूसरी डबल डेकर बस ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए। उधर हादसे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस का कहना है कि बिहार के सीतामढ़ी से डबल डेकर बस दिल्ली जा रही थी। इस बस ने नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास पहले से खड़ी एक डबल डेकर बस को टक्कर मार दी। इसके बाद चीख-पुकार मच गई। अस्पताल में भर्ती कराए गए घायलों में से कुछ की हालत नाजुक है। परिचालक अशोक कुमार ने बताया कि बिहार से दिल्ली जा रहे थे यहां पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर ड्राइवर के नींद आने पर गाड़ी किनारे खड़ी कर मुंह धोने चले गए। इतनी देर में पीछे से दूसरी तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। परिचालक ने बताया कि बस में करीब 64 यात्री सवार थे।

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1551398217543139328?s=20&t=YWVbsqg68HQDeS2gfEodBQ

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुए सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया है- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। संबंधित अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य तेजी से संचालित करने और घायलों के समुचित उपचार के लिए निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)