Featured राजस्थान राजनीति

राजस्थान में लाल डायरी पर सियासी भूचाल, शेखावत ने कहा- गहलोत ने बेटे के बचाने के लिए पार की सारी हदें

Red Diary- Gajendra Singh Shekhawat
Red Diary: Gajendra Singh Shekhawat जयपुरः पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा द्वारा उनकी लाल डायरी (Red Diary) के तीन पन्ने जारी करने पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। शेखावत ने कहा कि अशोक गहलोत ने अपने बेटे को बचाने के लिए सारी हदें पार कर दी हैं। लाल डायरी में लिखे तथ्यों को खारिज नहीं किया जा सकता। बुधवार को सिलसिलेवार ट्वीट में शेखावत ने कहा कि जिस तरह से आरसीए चुनाव में लेनदेन का ब्यौरा लिखा गया है, ऐसी काल्पनिक घटना कोई नहीं रच सकता, यानी डायरी के तथ्य फर्जी नहीं हैं। डायरी बता रही है कि वैभव गहलोत आरसीए चुनाव के लेनदेन में शामिल थे और इसलिए सीएम को इसके सामने आने की चिंता थी। गुढ़ा जी द्वारा बताए गए एक-एक तथ्य की जांच होनी चाहिए।

गुढ़ा की Red Diary में गहलोत के बेटे का भी नाम

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी के पन्ने सामने लाकर यह सच साबित कर दिया है कि आखिर गहलोत जी ने विधानसभा में गुंडागर्दी क्यों करवाई? डायरी में उनके बेटे वैभव गहलोत का भी नाम है। सीएम साहब ने अपने बेटे का राजनीतिक करियर बनाने के लिए तमाम हथकंडे अपनाए हैं, शायद डायरी में इससे जुड़े राज छिपे हैं, इसलिए वह डरे हुए हैं। ये भी पढ़ें..Parliament Session: राज्यसभा में वन संरक्षण समेत तीन विधेयक पारित, मणिपुर मामले पर विपक्ष ने किया बॉयकॉट शेखावत ने यह भी कहा कि लाल डायरी इस समय का सबसे बड़ा मुद्दा है। गहलोत जी के खास रहे राजेंद्र गुढ़ा जैसे खुलासे राज्य सरकार की लोकतांत्रिक नैतिकता पर सवाल उठा रहे हैं। जनता आश्चर्यचकित है कि "ऐसा जोड़-तोड़ करने वाला व्यक्ति राज्य का मुखिया कैसे बना रह सकता है"। केंद्रीय मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि गहलोत जी इस्तीफा नहीं देने वाले हैं, लेकिन कांग्रेस आलाकमान क्या कर रहा है? क्या सीएम आशोक गहलोत के पास गांधी परिवार की कोई डायरी भी है, जिसके कारण वे इतनी मुसीबत के बाद भी पद पर बने हुए हैं? (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)