Ranchi: रांची से बेंगलुरु जाना होगा आसान, अगले महीने से शुरु होंगी सीधी उड़ानें

0
28

ranchi-airport-commitee-members-meeting

रांची: रांची की बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) एडवाइजरी कमेटी की बैठक शुक्रवार को संपन्न हो गई। बैठक की अध्यक्षता सांसद संजय सेठ ने की। इस बैठक में यात्री सुविधाओं के विस्तार समेत कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से निदेशक केएल अग्रवाल ने बैठक में मौजूद सदस्यों को एयरपोर्ट की अब तक की उपलब्धियों से अवगत कराया। भविष्य की योजनाओं की जानकारी भी दी गई। बैठक में मुख्य रूप से बरसात के मौसम की तैयारियों, सावन पर्व की तैयारियों, यात्री सुविधाओं के विस्तार सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।

बताया गया कि आकाशा एयरलाइंस अगले महीने से बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए सीधी उड़ानें शुरू करेगी जबकि इंडिगो जयपुर और मुंबई के लिए नई उड़ानें शुरू करेगी। एयर एशिया 10 जून से मुंबई के लिए सीधी उड़ान शुरू करेगी। इसके अलावा 240 यात्रियों की क्षमता वाली विमान सेवा इंडिगो द्वारा नई दिल्ली के लिए शुरू की जाएगी। जेट एयरवेज ने भी रांची से अपनी सेवा शुरू करने की संभावनाओं पर विचार किया है। बहुत जल्द इसके नतीजे भी देखने को मिलेंगे।

ये भी पढ़ें..Ranchi: छात्रों ने जानीं खो-खो की बारीकियां, प्रमाण पत्र पाकर खिले चेहरे

बैठक में कैनोपी निर्माण पर भी चर्चा की गई ताकि बरसात व गर्मी में यात्रियों को परेशानी न हो। एयरपोर्ट प्रबंधन ने रांची से हिनू चौक तक सौंदर्यीकरण कार्य की बात कही। सांसद ने एयरलाइंस कंपनियों से सावन में रांची से देवघर तक नियमित हवाई सेवा शुरू करने को कहा।

बैठक में यह भी बताया गया कि बहुत जल्द बोकारो और दुमका से उड़ान सेवा शुरू की जाएगी। सांसद ने हवाई यात्रा के किराए में बेतहाशा वृद्धि पर सभी एयरलाइनों के प्रबंधकों से भी बातचीत की और उनसे बेतहाशा किराया वृद्धि को रोकने की दिशा में काम करने को कहा. एयरलाइंस को भी इस पर विचार करना चाहिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)