हमीरपुर: जिले में खाद के लिए किसान लगातार हंगामा कर रहे हैं। खाद न मिलने पर मंगलवार को मंडी में हजारों किसानों ने एसडीएम और मंडी सचिव पर पथराव कर दिया। अधिकारी बाल-बाल बच गए जबकि कुछ लोग घायल हो गए हैं। किसानों के हंगामा करने से मंडी में अफरातफरी मच गई।
Fertiliser shortage: पूरा दिन लाइन में लगे रहते हैं किसान
अधिकारी किसी तरह किसानों को समझाते हुए अपनी मौजूदगी में खाद वितरण कराने में जुटे रहे। जिले में खाद न मिलने से रबी की बुवाई पिछड़ रही है। सुमेरपुर, कुरारा, मौदहा, मुस्करा, बिंवार, राठ और सरीला समेत पूरे क्षेत्र में सहकारी समितियों के बाहर दिनभर बड़ी संख्या में किसान लाइन में खड़े रहते हैं। इसके बावजूद किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। राठ कस्बे की नवीन गल्ला मंडी में पीसीएफ गोदाम में खाद वितरण कराने की अधिकारियों ने तैयारी कर ली। खबर मिलते ही राठ क्षेत्र के दर्जनों गांवों के किसानों की भीड़ जुट गई। किसानों को लाइन में खड़ा कर खाद के लिए टोकन बांटे जा रहे थे।
किसानों को समझाने पहुंचे थे SDM
तभी किसानों की भीड़ की धक्का-मुक्की के चलते पीसीएफ के केंद्र प्रभारी ने खाद के टोकन बांटने की व्यवस्था बंद कर दी। टोकन बंद होने से किसान भड़क गए। किसानों की भारी भीड़ केंद्र के बाहर हंगामा करने लगी। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीएम अभिमन्यु कुमार व सीओ दिलीप कुमार मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने का प्रयास किया। किसान खाद के लिए अड़े रहे। इसी बीच किसानों की भीड़ ने खिड़की पर पथराव शुरू कर दिया। भीड़ ने मौके पर मौजूद एसडीएम व मंडी सचिव पर भी पथराव किया, जिससे अधिकारियों में अफरातफरी मच गई। किसानों के हंगामे के चलते मंडी में काफी देर तक अफरातफरी मची रही।
यह भी पढ़ेंः-Constitution Day: राष्ट्रपति ने की नागरिकों से खास अपील, निर्माताओं को किया याद
एसडीएम ने अपनी मौजूदगी में खाद वितरित कराई। गल्ला मंडी के पीसीएफ केंद्र पर खाद न मिलने से नाराज किसानों के हंगामे व पथराव के चलते कई घंटे अफरातफरी मची रही। रामअवतार, परमानंद, विमला, गीता व अवध नारायण समेत कई किसानों ने बताया कि इस समय खेती के लिए खाद की काफी जरूरत है लेकिन खाद नहीं मिल रही है। हजारों किसानों को कई दिनों से लाइन में लगने के बाद भी खाद नहीं मिल पा रही है। एसडीएम अभिमन्यु कुमार ने मंगलवार को बताया कि खाद की समस्या के समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं। पीसीएफ केंद्र से किसानों को सात सौ बोरी खाद वितरित की गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)