मुंबईः बाॅलीवुड में इस समय फिल्मों का बुरा दौर चल रहा है। पिछले कुछ समय में रिलीज हुईं फिल्मों को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया है। आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा हो या अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज और रक्षाबंधन, बाॅक्स ऑफिस पर ये फिल्में मुंह के बल गिरी हैं।
बाॅलीवुड में फिल्मों के इस हश्र पर फिल्म समीक्षकों से लेकर निर्माता और निर्देशक भी अपनी राय दे रहे हैं। निर्माता राकेश रोशन ने भी इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और बाॅलीवुड फिल्मों के फ्लाॅप होने की वजह भी गिनाई हैं। हाल ही में मीडिया को दिए इंटरव्यू में राकेश रोशन ने कहा कि बाॅलीवुड में आजकल जो फिल्में बन रही हैं, दर्शक उससे खुद को जोड़ नहीं पा रहे हैं।
Goodbye Trailer: पिता और बेटी तीखी नोकझोंक के बीच गुदगुदाता भी…
फिल्मों की कहानियों पर उठाये सवाल –
निर्माता राकेश रोशन ने इस समय बन रहीं फिल्मों की कहानियों पर भी सवाल उठाये हैं। उन्होंने कहा कि निर्माता वो फिल्में बना रहे हैं, जो वो खुद अपने दोस्तों के साथ देखना पसंद करते हैं। ये एक वजह है कि आम दर्शक इन फिल्मों से खुद को कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं और फिल्में नहीं चल रही हैं।
हिंदी फिल्मों से गुम हुआ संगीत –
राकेश रोशन ने कहा कि फिल्मों के काॅमर्शियल होने का असर संगीत पर भी पड़ा है। उन्होंने कहा कि आप पुराने गानों से हीरो को याद रखते हैं। आप जब पुराने यादगार गाने सुनते हैं तो उसमें हीरो का नाम भी याद आ जाता है, लेकिन आज फिल्मों से संगीत दूर हो गया है, इसलिए हीरो भी याद नहीं आते हैं।
साउथ की फिल्मों में दिखा कल्चर –
दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट फिल्में आरआरआर और बाहुबली पर उन्होंने कहा कि इन फिल्मों ने हमारे कल्चर को पेश किया। यहां तक कि इनके गाने भी दर्शकों को खूब पसंद आए और हमारे बाॅलीवुड फिल्ममेकर्स को पता नहीं क्या हो गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)