Featured राजस्थान

PM की रैली से पहले हादसा, ट्रक में जा घुसी पुलिसकर्मियों की कार, 6 की मौत

Road accident in Muzaffarnagar Rajasthan News: झुंझुनू में प्रधानमंत्री की रैली में जा रहे छह पुलिसकर्मियों की रविवार तड़के चूरू जिले में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिसकर्मियों की कार एक ट्रक से टकरा गई। हादसा जिले के सुजानगढ़ सदर थाना इलाके में हुआ।

ट्रक से टकराई कार 

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया। झुंझुनूं में प्रधानमंत्री की चुनावी सभा में नागौर के खींवसर थाने के छह और महिला थाने के एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी थी। पुलिसकर्मी जाइलो कार में झुंझुनूं जा रहे थे, तभी सुजानगढ़ सदर थाने की कानूता चौकी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर एक ट्रक से उनकी टक्कर हो गई। यह भी पढ़ें-MP Elections 2023: एमपी में कांग्रेस नेता की हत्या पर गरमाई सियासत, शव लेकर धरने पर बैठे दिग्विजय सिंह

कार के उड़ गए परखच्चे

सुबह साढ़े पांच बजे हुए हादसे में कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। मौके पर मरने वाले पुलिसकर्मियों की पहचान खींवसर थाने के एएसआई रामचन्द्र, कांस्टेबल कुंभाराम, सुरेश मीना, थानाराम और महिला थाने के कांस्टेबल महेंद्र के रूप में हुई है। हादसे में खींवसर थाने के हेड कांस्टेबल सुखाराम व कांस्टेबल सुखाराम घायल हो गए, जिन्हें जोधपुर रैफर किया गया। जोधपुर ले जाते समय कांस्टेबल सुखाराम की भी मौत हो गई। घटना पर डीजीपी उमेश मिश्रा ने दुख जताया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)