Monday, November 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजस्थानराजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो 20 से 22 मार्च तक जोधपुर में

राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो 20 से 22 मार्च तक जोधपुर में

जयपुर : राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो की जमीनी तैयारियों का जायजा लेने के लिए संचालन समिति ने सोमवार को बोरोनाडा के ट्रेड फेसिलिटेशन सेंटर (टीएफसी) का दौरा कर समीक्षा बैठक की।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव (उद्योग एवं वाणिज्य) वीनू गुप्ता, आयुक्त उद्योग एवं वाणिज्य महेन्द्र कुमार पारख, रीको के स्वतंत्र निदेशक सुनील परिहार एवं जिलाधिकारी हिमांशु गुप्ता ने टीएफसी ग्राउंड में स्थापित किये जा रहे डोम स्ट्रक्चर का निरीक्षण किया. उन्होंने एक्सपो में आने वाले प्रदर्शकों और खरीदारों की सुविधा से संबंधित मीटिंग एरिया, सुरक्षा व्यवस्था, अग्नि निकास, विभिन्न सुविधाओं आदि के संबंध में उचित दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में अपर मुख्य सचिव श्रीमती. गुप्ता ने कहा कि राजस्थान निर्यात संवर्धन परिषद (आरईपीसी) द्वारा आयोजित होने वाला राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो जोधपुर को विश्व मानचित्र पर विशेष पहचान दिलाएगा। उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि एक्सपो में भाग लेने के लिए देश-विदेश के खरीदारों और प्रदर्शकों का रुझान काफी उत्साहजनक है। उन्होंने बोरानाडा तक सड़क, ब्रांडिंग के लिए होर्डिंग, डीपीएस सर्किल, रीको उद्योग क्षेत्र से संबंधित कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने उद्योगों से जुड़े लोगों से इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को कहा, ताकि जोधपुर में इस तरह के आयोजन लगातार होते रहें।

यह भी पढ़ें-राज्यमंत्री ने की विकास कार्यों की समीक्षा, जून तक सभी कार्यों को पूरा कराने…

इस मौके पर उद्योग एवं वाणिज्य आयुक्त महेन्द्र कुमार पारख ने कहा कि राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो को सभी के सहयोग से सफल बनाना है। उन्होंने बताया कि एक्सपो में स्टॉल की बुकिंग हो चुकी है। उन्होंने बताया कि एक्सपो में पूरे भारत से बड़ी संख्या में बायर हाउस भाग ले रहे हैं। इसके अलावा, कई देशों के आयातक एक्सपो में सक्रिय रूप से भाग लेंगे। राजस्थान फाउंडेशन से भी सहयोग लिया गया है।

रीको के स्वतंत्र निदेशक सुनील परिहार ने कहा कि जोधपुर की रीति के अनुसार क्रेता एवं प्रदर्शक का स्वागत किया जायेगा। उन्होंने जोधपुर के उद्योगपतियों से एक्सपो को सफल बनाने के लिए हमेशा तैयार रहने को कहा। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि एक्सपो में विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। साथ ही एयरपोर्ट से बोरानाडा तक चौराहों की ब्रांडिंग फ्लेक्स व साज-सज्जा का कार्य जनभागीदारी से किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें