Featured राजस्थान राजनीति

Rajasthan Election 2023: भाजपा ने जारी की पांचवीं लिस्ट, वसुंधरा समर्थकों के टिकट कटे

Vasundhara Raje
Vasundhara-Raje Rajasthan Election 2023, जयपुरः भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी है। इस सूची में 15 उम्मीदवारों के नाम हैं। पार्टी ने राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव और पत्रकार गोपाल शर्मा को भी उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने दो विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं। पार्टी ने जयपुर की चर्चित सीट किशनपोल से नया चेहरा उतारा है। करीब एक सप्ताह पहले भाजपा में शामिल हुईं पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल को टिकट नहीं मिला है। पार्टी ने अब तक चुनाव के लिए 197 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। अब तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होना बाकी है।

वसुन्धरा समर्थकों के कटे टिकट

भाजपा की पांचवी सूची में राजस्थान के पूर्व सीएम वसुंधरा राजे समर्थक दो पूर्व प्रदेश अध्यक्षों के नाम शामिल नहीं हैं। दरअसल पार्टी ने जयपुर की आदर्श नगर विधानसभा से टिकट के प्रबल दावेदार और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी की जगह पार्टी ने रवि नैय्यर को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके अवाला भाजपा ने जयपुर की हॉट सीट मानी जाने वाली सिविल लाइंस से खाचरियावास के सामने पत्रकार गोपाल शर्मा को मैदान में उतारकर सभी को चौंका दिया है। हालांकि, संघ के करीबी गोपाल शर्मा सांगानेर विधानसभा से टिकट मांग रहे थे। जबकि सिविल लाइंस से वसुंधरा के एक और करीबी और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी भी टिकट के दावेदार थे। वह 2013 में इस सीट से विधायक भी रह चुके हैं। ये भी पढ़ें..अनुराग ठाकुर का बड़ा हमला, बोले- नया चोला पहनकर झूठी गारंटियां दे रही कांग्रेस

देखें किसे कहां से मिला टिकट

बीजेपी की लिस्ट के मुताबिक सरदारशहर से राजकुमार रिणवा, शाहपुरा से उपेन यादव, हनुमानगढ़ से अमित चौधरी, सिविल लाइंस से गोपाल शर्मा, किशनपोल से चंद्रमोहन बटवाड़ा, कोलायत से अंशुमान सिंह भाटी,आदर्श नगर से रवि नैय्यर, भरतपुर से विजय बंसल, निरजा राजाखेड़ा से। अशोक शर्मा, मसूदा से अभिषेक सिंह, मावली से केजी पालीवाल, पीपल्दा से प्रेमचंद गोचर, शेरगढ़ से बाबूसिंह राठौड़,कोटा उत्तर से प्रहलाद गुंजल और बारां-अटरू से राधेश्याम बैरवा को उम्मीदवार बनाया गया है।

दिग्गज बीजेपी नेता देवीसिंह भाटी के परिवार का बदला टिकट

बीजेपी ने कोलायत (बीकानेर) से दिग्गज बीजेपी नेता देवीसिंह भाटी के परिवार को पहले से दिया गया टिकट बदल दिया है। उनकी बहू की जगह उनके पोते को टिकट दिया गया है। वहीं, बारां-अटरू से सारिका चौधरी की जगह राधेश्याम बैरवा को उम्मीदवार बनाया गया है। अब बाड़ी, बाड़मेर और पचपदरा विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशियों के नाम घोषित होना बाकी है। बीजेपी ने पहली सूची में 41, दूसरी सूची में 83 और तीसरी-चौथी सूची में 60 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)