Featured राजस्थान

 गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा का हल्ला बोल, पुलिस से नोकझोंक, कई बड़े नेताओं ने दी गिरफ्तारी

BJP-Protest-Rajasthan
BJP-Protest-Rajasthan जयपुरः भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को जयपुर में गहलोत सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया। वहीं इस दौरान सचिवालय का घेराव करने जा रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने स्टेच्यू सर्किल पर पानी की बौछार कर खदेड़ दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया की पुलिस से झड़प। पुलिस के साथ झड़प में कुछ कार्यकर्ता घायल हो गये। घेराव से पहले बीजेपी कार्यकर्ता प्रदेश BJP कार्यालय में एकत्र हुए और वहां एक बैठक की गई। बैठक को पार्टी के बड़े नेताओं ने संबोधित किया। इसके बाद कर्मचारी सचिवालय के घेराव के लिए कूच कर गये। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा- आज के प्रदर्शन में आया एक-एक कार्यकर्ता गहलोत सरकार के ताबूत में आखिरी कील ठोंकने का काम करेगा। वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दोनों पैरों पर बंधी पट्टियों को खोलने का काम राजस्थान की जनता करेगी। ये भी पढ़ें..Benisagar: सैकड़ों साल पुराना एक शहर, अनसुनी कहानियां सुनाते अवशेष प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सांसद सुमेधानंद समेत बीजेपी के कई बड़े नेताओं समेत कई कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारियां दीं। गौरतलब है कि बीजेपी पिछले कई दिनों से 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान चला रही थी। सचिवालय के घेराव के साथ ही आन्दोलन समाप्त हो गया। हिरासत में लेने के बाद नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि हम हिरासत में लेने से डरने वाले नहीं हैं। 'गहलोत तेरी जेल-कचहरी देखी है और देखेंगे।' राठौड़ ने कहा- हम चुप बैठने वाले नहीं हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)