प्रदेश उत्तराखंड Featured

उत्तराखंड में बारिश का कहर, हेलंग में गिरा मकान, दो की मौत, IMD ने जारी किया अलर्ट

uttarakhand देहरादूनः उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण प्राकृतिक आपदा का कहर जारी है। पहाड़ों पर बारिश के कारण जोशीमठ ब्लॉक के हेलंग कस्बे में एक मकान ढह गया, जिसमें 02 लोगों की जान चली गई, जबकि 5 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, रुद्रप्रयाग जिले में मद्महेश्वर राशि गौंडार का पुल टूटने के कारण दूसरी ओर फंसे तीर्थयात्रियों को आज तेजी से निकालने पर जोर दिया जा रहा है। कल और आज कुल मिलाकर 133 से अधिक यात्रियों को हेलीकॉप्टरों की मदद से निकाला गया। चमोली जिले के जोशीमठ ब्लॉक के हेलंग कस्बे में मंगलवार को एक आवासीय भवन के अचानक ढह जाने से 07 लोग मलबे में दब गये। पुलिस, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमों ने रात भर चले ऑपरेशन में सभी 07 लोगों को मलबे से बाहर निकाला। जिनमें से 05 घायलों को जोशीमठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि 02 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है। अस्पताल में भर्ती 02 गंभीर घायलों को बुधवार को हेली एम्बुलेंस से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, जबकि तीन अन्य घायलों का उपचार सीएचसी जोशीमठ में चल रहा है। वहीं, बद्रीनाथ में एक बीमार मजदूर को भी इसी हेली एंबुलेंस से उच्च अस्पताल भेजा गया है। वहीं, 14 अगस्त को मद्महेश्वर पैदल मार्ग पर राशि गौंडार पुल टूटने से 150 से 200 पर्यटक फंसे थे। मंगलवार तक केवल 50 लोगों को ही निकाला जा सका। लगातार हो रही बारिश और खाने-पीने के सामान की कमी के कारण पर्यटक परेशान हो रहे थे और लगातार मदद की गुहार लगा रहे थे। मुख्यमंत्री ने तुरंत संज्ञान लिया और आज पर्यटकों की सुरक्षित निकासी के लिए अभियान तेज कर दिया गया। आज सुबह से 53 लोगों को हेलीकॉप्टरों की मदद से और 30 लोगों को पैदल निकाला गया है। अब तक 133 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। उम्मीद है कि अगर मौसम साफ रहा तो आज शाम तक मद्महेश्वर में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया जाएगा। ये भी पढ़ें..Shimla Landslide: ढहते घर, चीखते लोग… आधा दर्जन मकान धराशाई, दो...

सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

इस बीच मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में आज (बुधवार) को टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौडी, बागेश्वर, पिथौरागढ और नैनीताल जिलों के लिए गरज और बिजली के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि 16 और 17 अगस्त को भी बारिश की संभावना है, हालांकि बारिश में कमी आएगी। 19 और 20 को फिर से बारिश बढ़ने की संभावना है। राज्य में लगातार हो रही बारिश के कारण दो राष्ट्रीय राजमार्ग, दो सीमा सड़कें, पिथौरागढ़ जिले की 12 राज्य सड़कें और करीब 281 अन्य सड़कें बंद हैं। बंद मार्गों को खोलने का प्रयास जारी है। राष्ट्रीय राजमार्ग-पौड़ी जिले में पौड़ी-कोटद्वार-दुगड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-119) अमसौड़ के पास मलबा और भूस्खलन के कारण भारी वाहनों के लिए अवरुद्ध है। चमोली जिले के पीपलकोटी भरेनपानी में ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-58) सड़क पूरी तरह से बह गई है। संबंधित विभागों द्वारा बंद मार्गों को खोलने का कार्य जारी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)