कोलकाताः राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में बारिश में लगातार बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी है। इस बीच तापमान भी चढ़ने लगा है। मौसम विभाग में मंगलवार को बताया है कि कोलकाता में न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है, जबकि अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है।
सोमवार को कोलकाता में सारा दिन बारिश हुई है और मंगलवार को भी सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना तथा पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर के अलावा बांकुड़ा और पुरुलिया में भी बारिश का सिलसिला जारी है। दूसरी और उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिंगपोंग में भी लगातार बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं।
यह भी पढ़ेंः-Corona Update: देश में कोरोना वायरस के 16 हजार से ज्यादा मिले संक्रमित, 24…
यहां बागडोगरा हवाई अड्डे पर पानी घुसने की वजह से हवाई सेवाएं प्रभावित हुई हैं और कई विमानों को रद्द करना पड़ा है। मौसम विभाग ने बताया है कि इस पूरे सप्ताह बारिश में बढ़ोत्तरी होगी और तापमान भी बढ़ेगा।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…