देश Featured

भूटान की दो दिवसीय राजकीय यात्रा रवाना हुए पीएम मोदी, इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा

pmx
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह करीब 7 बजे भूटान के लिए रवाना हुए। वह 22-23 मार्च को भूटान की राजकीय यात्रा पर रहेंगे। इससे पहले भारत सरकार की 'नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी' के तहत प्रधानमंत्री मोदी 21-22 मार्च को भूटान दौरे पर जाने वाले थे। लेकिन खराब मौसम के कारण वह नहीं जा सके। भूटान दौरे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स-पोस्ट में लिखा,'' मैं भारत-भूटान साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लूंगा। मैं भूटान के महामहिम राजा, महामहिम चतुर्थ ड्रुक ग्यालपो और प्रधानमंत्री के साथ बातचीत के लिए उत्सुक हूं।''

पहली विदेश यात्रा में भारत आए थे टोबगे

इससे पहले, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे पिछले सप्ताह गुरुवार से भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर थे। जनवरी में प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा थी। अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने विभिन्न उद्योगों के प्रमुखों के साथ बैठकें करने के अलावा कई अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया। यह भी पढ़ेंः-Arvind kejriwal: एक आंदोलन से बदली जिंदगी, ऐसे शुरू हुआ राजनीति का सफर विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि भारत और भूटान के बीच एक अनूठी और स्थायी साझेदारी है, जो आपसी विश्वास, समझ और सद्भावना पर आधारित है। यह यात्रा दोनों पक्षों को हित के द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करने और हमारे लोगों के लाभ के लिए हमारी साझेदारी का विस्तार करने के तरीकों पर विचार-विमर्श करने का अवसर प्रदान करेगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)