Tuesday, November 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशपीएम मोदी आज कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पदक विजेताओं से करेंगे मुलाकात

पीएम मोदी आज कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पदक विजेताओं से करेंगे मुलाकात

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (शनिवार) पूर्वाह्न 11: 00 बजे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) के सभी पदक विजेताओं की मेजबानी अपने सरकारी आवास पर करेंगे। यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री बर्मिंघम में शानदार प्रदर्शन के बाद कॉमनवेल्थ गेम्स के विजेताओं के साथ बात-चीत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट में कहा है कि वह 13 अगस्त की सुबह 11 बजे अपने आवास पर भारत के कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) के दल के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं। समूचे देश को खेलों में अपने एथलीटों की उपलब्धि पर गर्व है।

ये भी पढ़ें..मेक्सिको के सीमावर्ती शहर में हिंसा, दो कैदी समेत लोगों 11 की मौत

मोदी इससे पहले देश के लिए मेडल जीतने वाले हर एथलीट को शुभकामनाएं दे चुके हैं। इस कार्यक्रम में पदक जीतने के बाद भारतीय एथलीटों को बधाई देने के लिए प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कई ट्वीट किए थे। प्रधानमंत्री ने उन खिलाड़ियों को भी शुभकामनाएं भेजीं थी जो जीतने में विफल रहे थे। भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में 61 पदक (22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य) के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया है।

कुश्ती ने छह स्वर्ण सहित 12 पदक के साथ पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया जबकि वेटलिफ्टिंग में 10 पदक शामिल हैं। महिलाओं के 50 किलोग्राम लाइट फ्लाईवेट वर्ग के फाइनल में पदक जीतने वालीं निखत जरीन ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने मुक्केबाजी दस्ताने पर उनका ऑटोग्राफ लेंगी।

बता दें कि 28 जुलाई से 8 अगस्त तक लगभग 200 भारतीय एथलीटों ने बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में 16 अलग-अलग गेम में हिस्सा लिया। भारत ने कुल 61 पदक (22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य) जीते और चौथा स्थान बनाया। कुश्ती में 6 गोल्ड समेत 12 मेडल के साथ चार्ट में टॉप पर रही, जबकि वेटलिफ्टिंग में 10 पदक जीते थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें