प्रदेश छत्तीसगढ़

CG: छत्तीसगढ़ में पीएम श्री योजना की शुरुआत, सीएम बोले- शिक्षा को आगे बढ़ाना होगा

Chief Minister Vishnudev Sai
CG News: छत्तीसगढ़ में पीएम श्री (प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) योजना शुरू की गई है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को पीएम श्री योजना की शुरुआत की। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर लगाये गये विभिन्न स्टॉलों का भी निरीक्षण किया। कार्यक्रम में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। पीएम श्री योजना के अंतर्गत उन्नयन हेतु प्रथम चरण में छत्तीसगढ़ राज्य के कुल 248 विद्यालयों का चयन किया गया है। जिसमें केंद्रीय विद्यालय के 211 स्कूल, नवोदय विद्यालय के 20 स्कूल, प्रारंभिक स्तर के 193 स्कूल और माध्यमिक स्तर के 18 स्कूल शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक क्षण: मुख्यमंत्री

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक क्षण है। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र प्रधान ने छत्तीसगढ़ के लिए संगठन प्रभारी के रूप में लंबे समय तक काम किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद दिया और कहा कि मोदी जी इस देश को विकसित भारत बनाना चाहते हैं। इसके लिए हमें विकसित छत्तीसगढ़ भी बनाना होगा और प्रधानमंत्री का साथ देना होगा। पिछले 5 वर्षों में हमारे राज्य में शिक्षा की जो गिरावट हुई है, वह किसी से छिपी नहीं है। ये भी पढ़ें..CG: महतारी वंदन शिविर में उमड़ रहीं महिलाएं, अब तक मिले 69 लाख आवेदन

33 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर हमें विकसित भारत और उसमें विकसित छत्तीसगढ़ का साथ देना है तो शिक्षा को बहुत आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार 33 हजार शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को विरासत में खाली खजाना मिला है, इसके बावजूद हम चिंतित नहीं हैं बल्कि राज्य के हालात सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार है, हमें केंद्र सरकार का आशीर्वाद मिलता रहेगा और हमारे प्रयास रंग भी लाएंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)