देश मध्य प्रदेश Featured

PM Modi आज करेंगे सूरज पोर्टल लॉन्च, 526 जिलों के लाभार्थी होंगे शामिल

pm-modi-azamgarh
इंदौरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज (बुधवार) दिल्ली में आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री के सामाजिक उत्थान और रोजगार आधारित जनकल्याण कार्यक्रम पीएम-सूरज पोर्टल का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री विभिन्न राज्यों से ऋण सहायता प्राप्त कर रहे लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव धार जिले से शामिल होंगे। यह कार्यक्रम धार में उदय रंजन क्लब सभा स्थल पर दोपहर 2 बजे से होगा। धार कलेक्टर प्रियांक मिश्रा ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी नमस्ते योजना,तीन राष्ट्रीय निगमों के नये ऋण धारकों और लक्षित समूह-अनुसूचित जाति के अन्य लाभार्थियों से संवाद करेंगे।

526 जिलों के लाभार्थी होंगे शामिल

प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के दौरान से देश के विभिन्न राज्यों के पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण योजना के माध्यम से ऋण सहायता प्राप्त कर रहे लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे। उन्होंने कहा कि यह एक राष्ट्रव्यापी आउटरीच कार्यक्रम होगा, जिसमें विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 526 जिलों के सामाजिक रूप से वंचित वर्गों के लाभार्थी वर्चुअली जुड़ेंगे। इसके साथ ही भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ऋण सहायता योजना के लाभार्थी भी शामिल होंगे। ये भी पढ़ें..Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने जारी की 43 प्रत्याशियों की दूसरी सूची, कमलनाथ के बेटे को दिया टिकट

इन  परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'इंडियाज टेक्ड: चिप्स फॉर डेवलप्ड इंडिया' कार्यक्रम में शामिल होंगे। वह गुजरात के धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र और साणंद तथा असम के मोरीगांव में करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये की तीन सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। ये परियोजनाएं सेमीकंडक्टर इको-सिस्टम को मजबूत करेंगी और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम की पूर्वसंध्या पर अपने एक्स-हैंडल पोस्ट में यह खुशखबरी साझा की। प्रधानमंत्री ने लिखा, ''अर्धचालकों का प्रमुख केंद्र बनने के भारत के प्रयासों में यह एक विशेष दिन होगा। कार्यक्रम में 60,000 से अधिक संस्थानों के छात्र भाग लेंगे। ''प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं और विशेष रूप से प्रौद्योगिकी में रुचि रखने वालों से कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह किया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)