देश Featured राजनीति

पीएम मोदी ने फिर विपक्ष के हमले को बनाया हथियार, 'परिवार' के बाद ‘शक्ति’ वाले बयान पर बोला हमला

PM Modi again attacked the opposition
PM Modi Telangana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तेलंगाना के जगतियाल में एक रैली में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी लड़ाई सत्ता के खिलाफ है और मेरे लिए हर मां और बेटी शक्ति का प्रतीक है। उन्होंने आगे कहा, ''मैं भारत माता का उपासक हूं, हर प्रकार की शक्ति की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दूंगा।''

विपक्ष शक्ति के विनाश का बजा रहा बिगुल

पीएम मोदी ने इससे पहले कहा कि, ''कल मुंबई में इंडी अलायंस की रैली थी। चुनाव घोषित होने के बाद इंडी अलायंस की ये पहली और उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण रैली थी। उस रैली में उन्होंने अपना घोषणा पत्र जारी किया और उनके घोषणा पत्र का ऐलान है कि मेरी (इंडी अलायंस) लड़ाई शक्ति के खिलाफ है।'' पीएम मोदी ने कहा, "इंडिया गठबंधन ने कहा है कि उनकी लड़ाई सत्ता के खिलाफ है। मेरे लिए हर मां, बेटी शक्ति का रूप है। मैं मां-बहनों को शक्ति का रूप मानता हूं। मैं उनकी पूजा करता हूं। मैं अपनी बहनों की रक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दूंगा। क्या यहां भारत की धरती पर कोई शक्ति के खिलाफ भी बोल सकता है? क्या हमें शक्ति का विनाश स्वीकार है? हम सभी शक्ति की पूजा करते हैं। हमने चंद्रयान बनाया। सफलता भी देकर शिव-शक्ति को समर्पित किया गया है ये लोग शक्ति के विनाश का बिगुल बजा रहे हैं।" यह भी पढ़ें-सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट से झटका, नहीं मिली जमानत, आज ही जाना होगा जेल

दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र का त्योहार शुरू

पीएम मोदी ने कहा, ''एक तरफ वो लोग हैं जो शक्ति के विनाश की बात करते हैं, दूसरी तरफ वो लोग हैं जो शक्ति की पूजा करते हैं। कौन शक्ति को नष्ट कर सकता है और कौन शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त कर सकता है, यह देखने के लिए 4 जून को प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा, ''लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र का त्योहार शुरू हो चुका है और 13 मई को तेलंगाना की जनता एक नया इतिहास रचने जा रही है। 13 मई को तेलंगाना में होने वाला मतदान 'के लिए होगा'' 'विकसित भारत' और जब भारत विकसित होगा, तो तेलंगाना भी विकसित होगा।'' दरअसल, रविवार को मुंबई में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के समापन के मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था। कि हिंदू धर्म में एक शब्द है 'शक्ति' और हम एक शक्ति के खिलाफ लड़ रहे हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)