Featured दुनिया

अफगानिस्तान पहुंचे पाकिस्तान के एनएसए, सीमा विवाद समेत कई मुद्दों पर करेंगे चर्चा

काबुलः पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा विवाद और लगातार हो रही झड़पों के बीच पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) मोईद यूसुफ शनिवार को अफगानिस्तान दौरे पर पहुंचे। अफगानिस्तान में वे तालिबान के सत्तासीन प्रतिनिधियों से सीमा विवाद व अफगानिस्तान की मानवीय मदद सहित विभिन्न मसलों पर चर्चा करेंगे। पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद यूसुफ को 18 जनवरी को अफगानिस्तान के दौरे पर जाना था। उस समय अफगानिस्तान में जोरदार पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शनों और सीमा पर दोनों ओर से गोलाबारी जैसी स्थितियों के मद्देनजर उनका दौरा स्थगित कर दिया गया।

शनिवार को अफगानिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत मंसूर अहमद खान ने ट्वीट कर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद यूसुफ के अफगानिस्तान पहुंचने की जानकारी दी। उन्होंने दावा किया कि पहले दिन अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुताकी के साथ सकारात्मक चर्चा हुई। अपने अफगानिस्तान दौरे के दौरान वे तालिबान प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों व मंत्रियों के साथ मानवीय सहायता व आर्थिक संकट जैसे मसलों पर विचार विमर्श करेंगे।

यह भी पढ़ेः बीटिंग रिट्रीट: बीते हुए लम्हों की ताजा हुईं यादें

इससे पहले शनिवार को अफगानिस्तान के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री नूरुद्दून अजीजी ने काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का स्वागत किया। उनके साथ पाकिस्तान के विभिन्न मंत्रालयों का एक उच्च स्तरीय संयुक्त प्रतिनिधिमंडल भी पाकिस्तान के दौरे पर गया है। प्रतिनिधिमंडल में अफगानिस्तान के लिए पाकिस्तान के विशेष दूत मोहम्मद सादिक भी शामिल हैं। माना जा रहा है कि इस यात्रा के दौरान पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर बाड़ लगाने को लेकर लगातार बढ़ रहे संघर्ष व अन्य मामलों पर चर्चा होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)