प्रदेश Featured राजस्थान

ऑपरेशन वज्र प्रहार: हिस्ट्रीशीटर की अवैध दुकान और मकान में चला पीला पंजा

Operation Vajra Prahar Illegal history sheeter's shop demolished
  जयपुर: जयपुर पुलिस ने ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत शुक्रवार को जयपुर विकास प्राधिकरण की मदद से करणी विहार थाना इलाके में हिस्ट्रीशीटर मंजूर उर्फ ​​बाला की अवैध दुकान और मकान को ध्वस्त कर दिया। जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र स्थित गिरधारी पुरा में रहने वाला आरोपी बदमाश मंजूर उर्फ ​​लाला करणी विहार थाने का हिस्ट्रीशीटर है। मंजूर के साथ उसका भाई नासिर भी हार्डकोर अपराधी है। मंजूर ने आबादी की जमीन पर दुकान बना ली थी। जो नियम विरुद्ध था। जिस पर पुलिस ने बुलडोजर चलाकर उसे गिरा दिया है।

अतिक्रमण से परेशान से आम लोग

सहायक पुलिस वैशाली नगर आलोक सैनी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की ओर से ऑपरेशन वज्र प्रहार चलाया जा रहा है। इसके तहत आदतन अपराधियों पर कार्रवाई के आदेश हैं। उनके द्वारा किये गये अतिक्रमण और जमीनों पर किये गये कब्जे को मुक्त कराया जा रहा है। इस पर पुलिस मुख्यालय के आदेश पर मुख्य सड़क से स्वीकृत अवैध निर्माण को बुलडोजर से हटा दिया गया है। मंजूर और उसका भाई नासिर गिरधारीपुरा में आवासीय भूखंड पर दुकानें बना रहे थे। आरोपियों ने ये दुकानें किराये पर दे रखी थीं। इससे वे अपनी आमदनी तो कर रहे थे, लेकिन उनके अतिक्रमण के कारण आम आदमी को काफी परेशानी हो रही थी। यह ऑपरेशन शुक्रवार सुबह शुरू किया गया। इस दौरान उपद्रवी द्वारा किये गये अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। बड़ी संख्या में पुलिस बल और जेडीए की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। यह भी पढ़ेंः-एक्टिंग के बाद अब ये काम करने जा रहे भुवन बाम, तैयारी में जुटे

दर्ज हैं कई आपराधिक मामले

करणी विहार थाना अधिकारी लिखमाराम ने बताया कि दोनों भाइयों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। मंजूर के खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, चोरी, अपहरण जैसे मामले दर्ज हैं। मंजूर उर्फ ​​लाला के भाई नासिर पर भी ऐसे ही आपराधिक मामले दर्ज हैं। गौरतलब है कि जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में बदमाशों की संपत्ति पर कार्रवाई लगभग पूरी कर ली है। पुलिस ने इन बदमाशों की अवैध संपत्ति, अवैध संपत्ति की सूची बनाई है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)