Operation Ajay- नई दिल्लीः हमास-इजराइल के बीच जारी जंग में फंसे देश के नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए भारत सरकार के ‘ऑपरेशन अजय’ ने उदास चेहरों पर मुस्कान लौटा दी। भारतीय नागरिकों को लेकर इजराइल से पहली उड़ान शुक्रवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। पहली फ्लाइट में 212 भारतीयों को इजराइल से सुरक्षित लाया गया है। वहीं युद्धग्रस्त इलाके से सुरक्षित भारत लौटे लोगों के एयरपोर्ट पहुंचने पर खुद केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने स्वागत किया।
केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी का जताया आभार
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार किसी भी भारतीय को कभी नहीं छोड़ेगी। प्रधानमंत्री मोदी उनकी रक्षा करने, उन्हें सुरक्षित घर वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और उनकी टीम के आभारी हैं। उन्होंने विदेश मंत्रालय और एयर इंडिया की इस फ्लाइट के क्रू के प्रति भी आभार व्यक्त किया। इजराइल से लौटीं सीमा बलसारा ने कहा कि वह एयर इंडिया की ओर से तेल अवीव में एयरपोर्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत थीं। वह पिछले 10 महीने से वहीं थीं। हमें वहां से निकाला गया। पिछले 4-5 दिनों से वहां हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। हमने उस स्थिति का सामना किया। उनका परिवार भारत में ही रहता है।
ये भी पढ़ें..Operation Ajay: हमास-इजराइल जंग के बीच भारत ने शुरू किया ‘ऑपरेशन अजय’, जानें पूरा प्लान
क्या है ऑपरेशन अजय?
बता दें कि हमास और इजराइल के बीच जारी जंग में सैंकड़ों भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं। भारत ने स्वदेश लौटने के इच्छुक भारतीयों की वापसी को सुविधाजनक बनाने के लिए अभियान (ऑपरेशन अजय) शुरू किया है। क्योंकि सप्ताहांत में हमास आतंकवादियों द्वारा इजरायली शहरों पर हमलों की एक श्रृंखला ने क्षेत्र में नया तनाव पैदा कर दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चार्टर्ड उड़ान के आज शाम तेल अवीव पहुंचने की उम्मीद है और शुक्रवार सुबह लगभग 230 भारतीयों के पहले जत्थे को वापस लाया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं।’
इजराइल की जवाबी कार्रवाई में 1500 आतंकी ढेर
गौरतलब है कि उल्लेखनीय है गाजा पट्टी से हमास आतंकियों के हमले के बाद से इजराइल फिलिस्तीन क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। आतंकी हमले के बाद प्रतिक्रिया स्वरूप इजराइल भी गाजा पट्टी पर हमले कर रहा है। जहां हमास के हमले में 1200 से ज्यादा इजराइली लोगों की जान चली गई, तो वहीं इजराइल की जवाबी कार्रवाई में हमास के 1500 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)