Friday, February 14, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeमनोरंजनPushpa-2 का BO पर जलवा जारी, 10वें दिन भी की तगड़ी कमाई

Pushpa-2 का BO पर जलवा जारी, 10वें दिन भी की तगड़ी कमाई

Pushpa-2 Box Office Collection Day 10 : अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर ‘पुष्पा 2: द रूल’ इस समय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन हो गए हैं। फिर भी सुकुमार की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन करोड़ों की कमाई कर रही है। कमाई के साथ-साथ फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म ने शनिवार को भी जमकर कमाई की है।

Pushpa-2 Collection: रिलीज के दूसरे दिन किया 62.3 करोड़ का बिजनेस    

फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के दूसरे शनिवार को 62.3 करोड़ का बिजनेस किया। इसमें से 46 करोड़ की कमाई हिंदी वर्जन ने की, जबकि तेलुगु वर्जन ने 13 करोड़ की कमाई की। शुक्रवार को ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 27.5 करोड़ की कमाई की थी। शनिवार को इसमें अच्छी बढ़त देखने को मिली।

ये भी पढ़ें: Varun Dhawan ने की अमित शाह से मुलाकात, बोले-‘इनके सामने तो हम सब ‘बेबी’ हैं’

Pushpa-2 Collection: 10 दिनों में किया 824 करोड़ का कलेक्शन   

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने देशभर में अब तक 824 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इसमें से 498 करोड़ की कमाई हिंदी वर्जन ने की है। फिलहाल हिंदी वर्जन को तेलुगु वर्जन के मुकाबले दर्शकों का बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है। ‘पुष्पा 2: द रूल’ (‘Pushpa 2: The Rule’) ने कुल कमाई के मामले में ‘जवान’ और ‘आरआरआर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 
सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें