PM Modi Parliament Speech : पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को लोकसभा में संविधान के 75 साल की गौरवशाली यात्रा पर चर्चा के बाद अपने 106 मिनट के जवाब में विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संवैधानिक मूल्यों की भावना के अनुरूप 11 संकल्प पेश किए। वहीं पीएम मोदी के इन 11 संकल्पों को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने “11 जुमले” करार दिया।
PM Modi Parliament Speech: अखिलेश ने पीएम के संकल्पों को बताया जुमला
सदन के बाद अखिलेश यादव ने पत्रकारों से कहा, ” प्रधानमंत्री का भाषण बहुत लंबा था। आप लोगों से बेहतर कौन जान सकता है, जो जुमलों के लिए जाने जाते थे। आज हमने 11 जुमलों का संकल्प सुना है। 15 लाख रुपए जुमला था। किसानों की आय दोगुनी होगी, वो जुमला था। एक करोड़ रोजगार देंगे, वो जुमला था। अग्निवीर जैसी नौकरी जुमला है। जीएसटी से महंगाई कम होगी, ये भी जुमला निकला। आपको याद होगा उत्तर प्रदेश में उन्होंने कहा था कि सड़कें जानवरों से खाली होंगी, सड़कों पर जानवर नहीं दिखेंगे, वो भी जुमला निकला।”
ये भी पढ़ेंः- Rahul Gandhi Lok Sabha Speech: आप भी काट रहे हो युवाओं का अंगूठा…राहुल का BJP पर वार
PM Modi Parliament Speech: भाई-भतीजावाद की बात भी जुमला
उन्होंने कहा कि भाजपा की भाई-भतीजावाद की बात भी जुमला ही निकली, क्योंकि उनकी पार्टी खुद भाई-भतीजावाद से भरी हुई है। भापजा कह रही है कि हम आरक्षण दे रहे हैं, लेकिन सच्चाई ये है कि पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों का आरक्षण छीना जा रहा है। जातिगत जनगणना को लेकर हम लगातार संघर्ष कर रहे हैं। इसको लेकर हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं। वो दिन आएगा जब जातिगत जनगणना होगी और लोगों को आबादी के हिसाब से अधिकार और सम्मान मिलेगा। उनके पास अभी तीन और बयान बाकी हैं। जब समय आएगा, तो आप खुद ही देख लेंगे। यह सरकार लोगों को इसी तरह गुमराह करेगी।”
PM Modi ने सदन में लिये 11 संकल्प
गौरतलब है कि पीएम मोदी (PM Modi) ने सदन में “भारतीय संविधान की 75 वर्ष की गौरवशाली यात्रा” पर दो दिवसीय चर्चा का जवाब देते हुए कहा, “देश के भविष्य के लिए संविधान की भावना से प्रेरित होकर मैं आज इस सदन के समक्ष 11 संकल्प प्रस्तुत करना चाहता हूं। अगर हर भारतीय अपने मूल कर्तव्यों का पालन करे, तो भारत को विकसित राष्ट्र बनने से कोई नहीं रोक सकता।”