Sambhal News: यूपी के संभल के मुस्लिम बहुल इलाके में मिले प्राचीन शिव मंदिर में रविवार सुबह की पूजा-अर्चना की गई। मंदिर में भगवान शिव की आरती करने के बाद श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। मंदिर में 46 साल बाद विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ सुबह की पहली आरती की गई है। इस दौरान हिंदू संगठन के लोग पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे।
Sambhal News: 46 साल से बंद था मंदिर
बता दें कि संभल में नखासा थाना (Nakhasa Police Station) क्षेत्र के मोहल्ला दीपा सराय से सटे खग्गू सराय में करीब 46 साल से बंद पड़े पुराने शिव मंदिर को शनिवार को प्रशासन ने खोल दिया। प्रशासन की टीम इलाके में बिजली चोरी पकड़ने गई थी और इसी दौरान यह मंदिर मिला। फिलहाल मंदिर अपने पुराने स्वरूप में दिखने लगा है और यहां पूजा-अर्चना शुरू कर दी गई है। रविवार को पूजा-अर्चना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें श्रद्धालु आरती करते नजर आए। सुबह की आरती में कई लोग मौजूद दिखे।
ये भी पढ़ेंः- Sambhal Shiv Temple: जानें मुस्लिम बस्ती में कैसे खुला प्राचीन मंदिर का राज
दरअसल इस मंदिर में भगवान शिव और हनुमान (Sambhal Hanuman temple) समेत कई देवी-देवाओं की मूर्तियां विराजमान मिली हैं। इसके अलावा यहां एक प्राचीन कुआं भी मिला है। प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जब मंदिर के कपाट खोले गए तो देखा गया कि अंदर धूल जमी हुई थी। ऐसे में पुलिसकर्मियों ने खुद ही शिवलिंग और अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों को अपने हाथों से साफ किया।
Sambhal News: खुदाई के बाद कुआं भी मिला
मंदिर खुलने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मंदिर के अंदर भगवान शिव, नंदी, हनुमान और कार्तिकेय की प्राचीन मूर्तियां मिली हैं। पुलिस अधीक्षक के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया था कि शनिवार सुबह बिजली और अतिक्रमण की छापेमारी के दौरान इस मंदिर का पता चला। यह मंदिर काफी समय से बंद था। इसे खोल दिया गया है। उन्होंने बताया कि मंदिर का दरवाजा खोलने पर अंदर हनुमान जी की मूर्ति और शिवलिंग भी मिला। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिरीष चंद्र ने बताया कि मंदिर परिसर के बाहर एक कुआं है। खुदाई के बाद वह कुआं मिला है। कई अन्य चीजें भी देखी जा रही हैं।