प्रदेश Featured दिल्ली क्राइम

लाल किला हिंसा मामलाः एक लाख का इनामी गुरजोत सिंह गिफ्तार, 5 महीने से था फरार

ोीीाेू

नई दिल्लीः गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किला हिंसा मामले में पांच महीने से फरार चल रहे एक आरोपित को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। लाल किला पर हुई हिंसा एवं निशान साहिब का झंडा फहराने के मामले में पुलिस को उसकी तलाशी थी। उस पर एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। आरोपित की पहचान गुरजोत सिंह के रूप में की गई है।

स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव के अनुसार, 26 जनवरी को हुई लाल किला हिंसा के मामले में फरार चल रहे बदमाशों की तलाश दिल्ली पुलिस की विभिन्न टीमें कर रही थी। इस दौरान स्पेशल सेल की नॉर्दर्न रेंज को सूचना मिली कि गुरजोत सिंह अपने किसी साथी से मिलने के लिए आएगा। इस जानकारी पर स्पेशल सेल की टीम ने अमृतसर से उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की टीम उसे दिल्ली लेकर आ गई है, जहां उससे आगे की पूछताछ की जाएगी।

26 जनवरी को हुई थी हिंसा

26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर हिंसा हुई थी। उपद्रवी लाल किले के भीतर भी घुस गए थे और लाल किले की प्राचीर पर निशान साहब का झंडा फहराया था। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों के साथ हिंसक झड़प में पुलिस के कई जवान जख्मी हो गए। इस मामले में पुलिस को 1,700 वीडियो क्लिप मिले थे। जिसके आधार पर पुलिस ने 130 लोगों की गिरफ्तारी की थी और 70 लोगों की तस्वीर जारी की गई थी। जिसमें एक्टर दीप सिद्धू समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इन तस्वीरों में अभी पकड़ा गया आरोपित भी शामिल है।

गुरुजोत के अलावा इन आरोपितों पर था इनाम

हिंसा की घटना में शामिल होने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू, जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह और गुरजंत सिंह की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम रखा था। इसके अलावा, जगबीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह पर 50 हजार रुपये नकद इनाम देने का ऐलान किया गया था।