प्रदेश हरियाणा

सुभाष गुर्जर बोले- किसी भी कीमत पर नहीं छीनने देंगे किसानों की जमीन

यमुनानगरः जुमला मालकान तथा देह शामलात जमीन और लगातार कई पीढ़ी से खेती कर रहे किसानों की जमीन सरकार छीनना चाहती है, किसान अपनी जान दे देंगे, लेकिन अपनी जमीन नहीं देंगे। उसके लिए किसान कोई भी कुर्बानी करने के लिए तैयार हैं। यह कहना था प्रेस वार्ता में भारतीय किसान यूनियन के पूर्व जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर का। वे मंगलवार को यमुनानगर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

सुभाष गुर्जर ने कहा कि जमीन के मुद्दे को लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रतनमान गांव कुंजल में तथा गांव मंडोली गगड मे एक किसान महापंचायत करेंगे। उन्होंने बताया कि जुमला जमीन के मुद्दे को लेकर 5 अगस्त को यमुनानगर में एक ट्रैक्टर यात्रा निकाली जाएगी। जिसकी अगुवाई प्रदेश अध्यक्ष रतनमान करेंगे। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद लगभग 70 वर्षों से किसान उन जमीनों पर खेती करते आ रहे हैं।

यह जमीन किसानों की है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में भारतीय किसान यूनियन के बैनर के नीचे यह आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर जमीन किसानों से नहीं छीनने दी जाएगी। कहा कि 5 अगस्त की तैयारियों के लिए पूरे जिला में प्रचार कमेटियां बनाई गई है और यह ट्रैक्टर यात्रा आंदोलन का एक ट्रेलर बनेगा और इसमें आंदोलन की झलक दिखाई देगी। सुभाष गुर्जर ने सभी किसान, मजदूर व्यापारियों, कर्मचारियों व दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि 5 अगस्त को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मिलिट्री ग्राउंड जगाधरी में पहुंचे। इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहें।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…