Featured दुनिया बिजनेस

G-7 summit: जी-7 बैठक में हिस्सा लेने जापान पहुंचीं निर्मला सीतारमण

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर जापाान पहुंच चुकी हैं। वह जी-7 की बैठक (G-7) में शामिल होने के लिए जापान गई हैं। जापान और मार्शल आईलैंड के भारतीय राजदूत सिबी जार्ज (Indian Ambassador Sibi George) ने सीतारमण का टोक्यो के हनेडा हवाईअड्डे (Tokyo's Haneda Airport ) पर स्वागत किया। गुरुवार को वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वित्त मंत्री जापान की दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर हैं। वह निगाता में आयोजित होने वाली जी-7 (G-7) की बैठक में शामिल होंगी, जहां वह वित्त मंत्रियों व केंद्रीय बैंक के गवर्नरों के साथ बैठक करेंगी। वित्त मंत्रालय ने यह भी जानकारी दी कि जी-7 (G-7) बैठक के लिए भारत को भी आमंत्रित किया गया है। ये भी पढ़ें..छह साल बाद होगा एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप, बुसान करेगा मेजबानी मंत्रालय ने जानकारी दी कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) जापान में अन्य देशों के वित्त मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय व बहुपक्षीय बैठकों में शामिल होंगी। इसके अलावा वे निवेशकों व कारोबारियों के साथ राउंड टेबिल मीटिंग भी करेंगी। इस मीटिंग में वे उद्योग जगत के लोगों व निवेशकों को संबोधित भी करेंगी। वित्त मंत्री अपने दौरे में सेंट्रल बैंक के गर्वनरों (FMCBG) की मीटिंग में ‘कल्याण के लिए आर्थिक नीति’ पर एक संगोष्ठी को भी संबोधित करेंगी। उल्लेखनीय है कि जी-7 दुनिया के 7 प्रमुख औद्योगिक देशों कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका का मंच है। उल्लेखनीय है कि जी-7 दुनिया के 7 प्रमुख औद्योगिक देशों कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका का मंच है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)