Featured पंजाब क्राइम

आतंकी अर्शदीप के सहयोगी 2 कुख्यात गैंगस्टरों को NIA ने किया गिरफ्तार

NIA big action against gangsters raids on 58 locations नई दिल्लीः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कनाडा में रह रहे आतंकी अर्शदीप सिंह डल्ला के दो सहयोगी कुख्यात गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आतंकी अर्शदीप सिंह डल्ला के लिए हिंसा, तस्करी और जबरन उगाही करते थे। जिनकी पहचान अमृतपाल और अमृतक सिंह के रूप में हुई है। दोनों मलीना (फिलीपींस) में रह रहे थे। बता दें कि वे दोनों गैंगस्टर देश में प्रतिबंधित सगंठनों की हिंसक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। इनके खिलाफ पंजाब में कई मामले दर्ज हैं। जबकि दिल्ली की NIA कोर्ट गैर-जमानती वारंट जारी कर चुकी है। बताया जा रहा है कि दोनों भारत में आतंकी संगठन ‘खालिस्तान टाइगर फोर्स’ (केटीएफ) के लिए फंड जुटाने के इरादे से आये थे। वे वांछित अपराधी मनप्रीत सिंह के साथ मिलकर पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी और देश में जबरन धन उगाही में शामिल थे। NIA ने पिछले साल 20 अगस्त को इनके खिलाफ गैर-कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) और आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था। ये भी पढ़ें..फिल्म ’’The Kerala Story’’ की कमाई में आई गिरावट, जानें 14वें दिन कितना किया कलेक्शन

जाने कौन है आतंकी अर्शदीप डल्ला

बता दें कि अर्शदीप डल्ला पंजाब के मोगा का रहने वाला है और अब कनाडा में रहता है। अर्शदीप डल्ला पहले गैंगस्टर गतिविधियों में शामिल रहा और फिर आतंकी बन गया। हाल के दिनों में वह कई गैंगस्टर और आतंक से संबंधित गतिविधियों में शामिल रहा है। 2022 में उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। आतंकी घोषित डल्ला कई बड़े मामलों में वांटेड है और पुलिस कई सालों से उसे गिरफ्तार करने की कोशिशों में लगी हुई है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)