जयपुरः राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंत्रिमंडल का विस्तार तीन साल बाद रविवार को हो गया। इसमें 11 कैबिनेट और 4 राज्यमंत्रियों ने शपथ ली। राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में आयोजित समारोह में केबिनेट एवं राज्य मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। गगहलोत मंत्रिमंडल के पुनर्गठन में कुल 30 मंत्री बनाए गए हैं। जिनमें 10 पुराने चेहरे शामिल हैं। जकबि 12 नए चेहरों को जगह दी गई। इसके अलावा गहलोत मंत्रिमंडल में इस पर तीन महिलाओं को शामिल किया गया है। वहीं सचिन पायलट गुट के हेमाराम चौधरी, मुरारी लाल मीणा, जाहिदा खान, राजेंद्र और बृजेंद्र ओला अब सीएम गहलोत कैबिनेट का हिस्सा बन गए है।
ये भी पढ़ें..पलवामा अटैक: Amazon से खरीदा गया था हमले के लिए बम बनाने वाला रसायन
इन मंत्रियों ने ली शपथ
कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने वालों में बाड़मेर के गुड़ामालानी, विधायक हेमाराम चौधरी, महेंद्रजीत सिंह मालवीय (बागीदौरा, बांसवाड़ा), रामलाल जाट (मांडल, भीलवाड़ा), महेश जोशी (हवामहल, जयपुर), विश्वेंद्र सिंह (डीग-कुम्हेर, भरतपुर), रमेश मीणा (सपोटरा, करौली), ममता भूपेश (सिकराय, दौसा), भजनलाल जाटव (वैर, भरतपुर), टीमाराम जूली (अलवर ग्रामीण), गोविंद राम मेघवाल (खाजूवाला, बीकानेर), शकुंतला रावत (बानसूर, अलवर) शामिल हैं। ममता भूपेश, भजनलाल जाटव और टीकाराम जूली को राज्य मंत्री से कैबिनेट मंत्री बनाया गया है।राज्यमंत्री के तौर बृजेंद्र सिंह ओला (झुंझुनू), मुरारीलाल मीणा(दौसा), राजेंद्र सिंह गुढ़ा (उदयुपवाटी, झुंझुनू) और जाहिदा (कामां, भरतपुर) ने शपथ ली। जाहिदा ने अंग्रेजी में शपथ ली।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)