Featured हरियाणा टॉप न्यूज़ राजनीति

Haryana Oath Ceremony: नायब सिंह सैनी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

Nayab Singh Saini
Haryana Oath Ceremony, चंडीगढ़: हरियाणा में मची सियासी उधल-पुथल के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने चंडीगढ़ के राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान नायब सिंह ने पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। दिलचस्प बात यह है कि इस समारोह में दुष्‍यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी के चार विधायक मौजूद रहे। इससे पहले मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। खट्टर के साथ ही हरियाणा सरकार के कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने भी इस्तीफा दे दिया। मनोहर लाल खट्टर के सीएम पद से इस्तीफे के बाद नायब सिंह सैनी ( Nayab Singh Saini ) हरियाणा का नया मुख्यमंत्री घोषित किया गया था। भाजपा विधायक दल की बैठक में नायब सैनी के नाम पर मुहर लगी थी।

कौन है नायब Nayab Singh ?

बता दें कि नायब सैनी बड़े ओबीसी नेता माने जाते हैं। वो सीएम खट्टर के करीबी भी हैं। इतना ही न हीं उन्होंने संगठन में भी काफी काम किया है। अक्टूबर 2023 में ही उन्हें हरियाणा का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था। यानी महज 5 महीने बाद ही वह सीएम की कुर्सी की रेस में पहुंच गए । कहा जा रहा है कि सियासी समीकरण को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने सैनी को एक और बड़ी जिम्मेदारी देने का फैसला किया है। सैनी वर्तमान में कुरूक्षेत्र से भाजपा के लोकसभा सांसद हैं। Nayab-Singh.

BJP-JJP का टूटा गठबंधन

दरअसल हरियाणा की राजनीति में उथल पुथल तब शुरू हुई जब भाजपा-जेजेपी के बीच गठबंधन टूट गया। जिसके बाद निर्दलीय विधायक बीजेपी के समर्थन में आगे आ गए हैं। दोनों दलों के बीच आगामी लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर बात नहीं बन पाई। इसका मतलब यह है कि अब हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी के बीच कोई गठबंधन नहीं होगा। नए मंत्रिमंडल में जेजेपी शामिल नहीं होगी। आगामी लोकसभा चुनाव के बीच हरियाणा में विधानसभा चुनाव कराने की तैयारी की जा रही है। ये भी पढ़ें..बीजेपी से सीधी टक्कर के मूड में टीएमसी, इंडी गठबंधन को महत्व नहीं !

हरियाणा विधानसभा का सीटों का गणित

बता दें कि हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं। इन जिसमें 41 सीटें भाजपा के पास हैं। जबकि कांग्रेस के पास 30। इसके अलावा इंडियन नेशनल लोकदल के लिए 10, हरियाणा लोकहित पार्टी का एक जबकि छह निर्दलीय हैं। हरियाणा में बहुमत के लिए 46 विधायकों की जरूरत है। हरियाणा में पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जेजेपी के साथ गठबंधन सरकार बनाई थी। उस चुनाव में बीजेपी को 41 और जेजेपी को 10 सीटें मिली थीं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)