Featured टॉप न्यूज़ राजनीति

National Herald case: 3 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी कार्यालय से निकलीं सोनिया गांधी

Sonia Gandhi
सोनिया गांधी

नई दिल्लीः नेशनल हेराल्ड अखबार मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा बुधवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की पूछताछ तीन घंटे के बाद समाप्त हो गई। अभी तक उन्हें कोई नया समन जारी नहीं किया गया है। सूत्रों ने बताया कि कहा जा रहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें फिर से जांच में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा। आज सुबह वह 11 बजे ईडी कार्यालय पहुंची थीं, जो इस मामले में तीसरी बार पेशी थी। उनके साथ उनकी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा भी थीं, जो अपने साथ एक दवा का डिब्बा भी लेकर गई थीं।

ये भी पढ़ें..ममता का केंद्र पर तीखा हमला, कहा- 2024 में नहीं होगी बीजेपी की वापसी

मंगलवार को उनसे दो भागों में करीब छह घंटे तक पूछताछ की गई थी। ईडी की अतिरिक्त निदेशक मोनिका शर्मा की एक टीम ने उनका बयान दर्ज किया। प्रियंका गांधी को ईडी कार्यालय के एक कमरे में उपस्थित होने की अनुमति दी गई थी। सूत्रों ने कहा है कि सोनिया गांधी से वही सवाल पूछे गए जो राहुल गांधी से उनके पांच दिवसीय पूछताछ के दौरान पूछे गए थे।

बता दें कि ईडी ने ‘‘नेशनल हेराल्ड’’ अखबार से जुड़े कथित धनशोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए बुधवार को तीसरी बार कांग्रेस अध्यक्ष को तलब किया है। इसके विरोध में कांग्रेस के नेता देश भर में ‘‘सत्याग्रह’’ कर रहे हैं। कांग्रेस संसद से सड़क तक विरोध प्रदर्शन कर रही है। संसद भवन के पास कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान मनीष तिवारी समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया गया है। इसके साथ ही कुछ महिला कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया गया है। एक दिन पहले भी जब सोनिया से पूछताछ हो रही थी तो दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। फिलहाल सोनिया गांधी लंच के लिए निकल चुकी हैं।

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि हम संसद में आम लोगों की आवाज उठाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रपति भवन की ओर बढ़ रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। पार्टी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा अगर उन्होंने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है तो डर क्यों है? कांग्रेस शासित राज्यों से बलात्कार, हत्या की घटनाएं हो रही हैं लेकिन उनके मुख्यमंत्री अपने-अपने राज्यों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के बजाय दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)