देश Featured महाराष्ट्र

हवा में था प्लेन और बंद हो गया टॉयलेट का गेट, शख्स को मुंबई से बेंगलुरु तक कमोड पर करनी पड़ी यात्रा

spice jet
मुंबईः मुंबई से बेंगलुरु जा रही स्पाइसजेट (spice jet) एयरलाइंस की फ्लाइट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सफर कर रहा एक यात्री दो घंटे तक टॉयलेट में फंसा रहा। वहीं प्लेन के बेंगलुरु में उतरने के बाद टॉयलेट का दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया। इस दौरान उसने अपनी पूरी यात्रा टॉयलेट के कमोड पर बैठकर की। हालांकि इस संबंध में एयरलाइंस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।

मुंबई से बेंगलुरु के लिए भरी थी उड़ान

मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात 2 बजे स्पाइसजेट की फ्लाइट ने मुंबई एयरपोर्ट से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी थी। इसी बीच सीट 14डी का यात्री शौचालय गया, लेकिन टॉयलेट का दरवाजा खराब होने के कारण अचानक लॉक हो गया। जिसके बाद वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा। जिससे क्रू मेंबर्स हरकत में आए और टॉयलेट में फंसे यात्री को निकाले के कोशिश की। लेकिन दरवाजा नहीं खुल सका। ये भी पढ़ें..India Alliance Seat Sharing: सीट शेयरिंग को लेकर लालू यादव का बड़ा बयान, कह दी ये बात इसके बाद जब विमान बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा तो इंजीनियरों ने फ्लाइट के टॉयलेट का दरवाजा तोड़ दिया और दो घंटे की अथक मेहनत के बाद यात्री को सुरक्षित बाहर निकाला गया। जिसके बाद यात्री को इलाज के लिए बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मेडिकल जांच के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

तकनीकी खराबी के कारण बंद हो गया था दरवाजा

अधिकारियों के मुताबिक, कुछ तकनीकी समस्या के कारण टॉयलेट का दरवाजा बंद हो गया। ऐसे में न तो ये अंदर से किसी कोशिश से खुल रहा था और न ही बाहर से खुल रहा था। ऐसे में बड़ी मुश्किल से यात्री को सांत्वना दी गई और फ्लाइट के लैंड होने का इंतजार करने को कहा गया। उतरते ही इंजीनियरों ने टॉयलेट का दरवाजा तोड़कर यात्री को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान यात्री को करीब 2 घंटे तक टॉयलेट में बिताना पड़ा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)