मध्य प्रदेश

भीषण गर्मी से एमपी का हाल बेहाल, कई शहरों का पारा 42 डिग्री के पार

mp-weather

MP Weather Today: मध्य प्रदेश के कई जिलों में पिछले एक हफ्ते से चल रहा तूफान, बारिश और ओलावृष्टि का सिस्टम अब कमजोर हो गया है. गर्मी ने एक बार फिर अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। गुरुवार को कुछ जिलों में ही मौसम बदला रहा। बाकी भीषण गर्मी थी। ग्वालियर सबसे गर्म रहा। यहां तापमान 43.7 डिग्री दर्ज किया गया।

छतरपुर के नौगांव में तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि 11 शहरों में यह 42 डिग्री के पार पहुंच गया। वहीं, राज्य के उत्तरी हिस्से में गर्म हवाओं का असर देखा गया। आज यानी शुक्रवार को प्रदेश के आधे हिस्से में भीषण गर्मी पड़ेगी। जबकि आधा हिस्सा बारिश और तूफान से प्रभावित हो सकता है।

इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सिस्टम अभी भी सक्रिय है। इसके चलते शुक्रवार को भी इसका असर दिखेगा, इसलिए छिंदवाड़ा, खंडवा समेत 12 जिलों में हल्की बारिश और आंधी की संभावना है। जबकि ग्वालियर-चंबल, भोपाल, इंदौर संभाग में कुछ स्थानों पर तेज गर्मी का असर रहेगा। वहीं, शनिवार को सिस्टम गुजरेगा, जिससे ग्वालियर-चंबल में लू चल सकती है।

यह भी पढ़ें-भट्टी की तरह तप रहा UP, 45 के पार पहुंचा पारा, जानिए कब मिलेगी राहत?

इससे पहले गुरुवार को कहीं तेज गर्मी पड़ी तो कहीं मौसम बदल गया। बैतूल, जबलपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, मंडला, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, रायसेन, इंदौर, धार, बड़वानी, खरगोन, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, नरसिंहपुर, बालाघाट और डिंडोरी जिलों में बादल छाये रहे। कुछ स्थानों पर बौछारें भी गिरीं। वहीं, इसी तरह रतलाम, सतना, सीधी, शिवपुरी, खजुराहो, दमोह, टीकमगढ़, खंडवा और गुना में भी पारा 42 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया गया। बड़े शहरों में ग्वालियर सबसे गर्म रहा। भोपाल में पारा 40.7 डिग्री, इंदौर में 39.8 डिग्री, जबलपुर में 39.7 डिग्री और उज्जैन में 41.4 डिग्री दर्ज किया गया।

कई जिलों में लू चलने की संभावना

मौसम विभाग ने बताया कि आज 17 मई को रायसेन, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, पांढुर्ना, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी और अनुपपुर में हल्की बारिश और आंधी की संभावना है। वहीं 18 मई को ग्वालियर, मुरैना, भिंड और दतिया में लू चल सकती है। इसी तरह 19 मई को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर और सागर में लू चलने की संभावना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)