प्रदेश उत्तर प्रदेश

कोरोना की चपेट में आयीं सांसद मेनका गांधी, दिल्ली स्थित आवास पर हुईं आइसोलेट

menka-gandhi

सुलतानपुरः पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका गांधी कोरोना संक्रमित हो गई है। वे दिल्ली स्थित अपने आवास 14 अशोका रोड पर होम क्वारंटीन में हैं। प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बुधवार को बताया कि सांसद ने मंगलवार को एंटीजन टेस्ट कराया था, जिसमें कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद वह अपने दिल्ली स्थित आवास पर एकांतवास हो गई है।

उन्होंने यह भी बताया कि एकांतवास रहकर भी वह जनता हित के लिए सोच रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सांसद ने मुख्यमंत्री के ओएसडी आरएन सिंह से संसदीय क्षेत्र के विरसिंहपुर स्थित 100 बेड के अस्पताल को जल्द से जल्द क्रियाशील कराने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि अवशेष कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने व स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित करने के लिए सम्बंधित को निर्देशित करने की कृपा करे, ताकि अस्पताल कोरोना आपदा के दौरान क्रियाशील होकर मरीजों के उपचार में योगदान दे सके।

यह भी पढ़ेंःसपा नेता आजम खान के स्वास्थ्य के लिए अगले 72 घंटे...

सांसद व क्षेत्रीय विधायक सीताराम वर्मा इसके पूर्व भी शासन स्तर पर विरसिंहपुर अस्पताल को क्रियाशील कराने के लिए आग्रह कर चुके हैं। सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने भी वीरसिंहपुर अस्पताल को जल्द क्रियाशील कराने के लिए बुधवार को अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी से फोन पर बातचीत की। उन्होंने अस्पताल को जल्द से जल्द क्रियाशील कराने के लिए आश्वस्त किया है।